जमशेदपुर: सोनारी स्थित दोमुहानी चौक में मंदिर निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया. काफी मशक्कत और मुआवजा मिलने के बाद मामला शांत हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार सोनारी दोमुहानी चौक स्थित रूपनगर बस्ती निवासी जग्गू महली का पांच वर्षीय पुत्र कुट्ट महली अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान मंदिर निर्माण के लिए करीब छह माह पहले खोदे गये गड्ढे में वह गिर गया. गड्ढे में लबालब पानी भरा था, जिससे उसकी मौत हो गयी. घरवाले और आसपास के लोग बच्चों का हल्ला सुनकर जब पहुंचे, तो देखा कि बच्च गिरा हुआ है. लोगों ने उसे बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद उसकी मां अपने बच्चे की लाश के साथ सड़क पर लेट गयी. उसके साथ बस्तीवाले भी वहां बैठ गये और रोड जाम कर दिया. सभी परिवार को मुआवजा देने और मंदिर बनाने वाले मुख्य कर्ताधर्ता शशि कुमार को तत्काल जेल भेजने की मांग कर रहे थे. करीब एक घंटे बाद मौके पर डीएसपी समेत तमाम पदाधिकारी पहुंचे. उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन लोग नहीं माने.
बाद में विधायक बन्ना गुप्ता भी पहुंचे. विधायक ने पीड़ित परिवार को तत्काल अपनी ओर से पांच हजार दिया. वहीं मंदिर कमेटी को भी तत्काल मुआवजा प्रदान करने को कहा. मुआवजा देने के बाद मामला शांत हुआ.