जमशेदपुर: विद्युत शवदाह गृह निर्माण के खिलाफ सोनारी के लोगों ने बुधवार को डीसी ऑफिस पर उग्र प्रदर्शन किया. लोगों की मांग थी कि किसी भी हाल में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण नहीं किया जाये.
जबकि मौके पर विधायक बन्ना गुप्ता के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गयी. प्रदर्शन में सोनारी के स्थानीय लोगों सहित जॉगर्स पार्क में मॉर्निग वॉक करने वाले स्थानीय लोग, जनसुविधा समिति समेत तमाम राजनीतिक दलों के लोग भी मौजूद थे. गौरतलब हो कि सोनारी फागुबाबा श्मशान घाट के पास विद्युत शवदाह गृह बनाने की योजना चल रही है. इस योजना के खिलाफ आम लोगों का एक जुलूस जुबली पार्क से निकाला गया. लोग हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर चल रहे थे. सोनारी के लोगों ने साफ तौर पर घोषणा की है कि वे जान दे देंगे, लेकिन वहां विद्युत शवदाह गृह बनने नहीं देंगे. इन लोगों ने बताया कि श्मशान घाट पहले से ही, कबीरपंथी लोगों का हमेशा से वहां श्मशान घाट चल रहा है, जो चले हमें ऐतराज नहीं है, लेकिन विद्युत शवदाहगृह नहीं बनाया जाये.
इस आंदोलन में आरएन रानासरिया, आरपी त्यागी, टीनू अग्रवाल, जयप्रकाश सिंह, झामुमो के जिला महासचिव लालटू महतो, गोपाल महतो, भाजपा नेता चुन्नु भूमिज, सोनू पांडेय समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
जनसुविधा समिति ने भी सौंपा ज्ञापन. जन सुविधा समिति की ओर से भी ज्ञापन सौंपा गया. इसके तहत जमशेदपुर के लीज एरिया में जनसुविधा को बहाल करने की मांग की और विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य पर अविलंब रोक लगाने की मांग की.