19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : बागबेड़ा में गौ रक्षा के नाम पर फिर एक घटना, पशु तस्करी के शक में चालक की पिटाई

जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना अंतर्गत हरहरगुट्टू काली मंदिर के पास छोटा हाथी में पशु ले जा रहे चालक कुंबो की स्थानीय लोगों ने रविवार की शाम जमकर पिटाई कर दी. लोगों ने छोटा हाथी पर बैठी एक महिला और उसके पति पर पशु तस्करी करने का आरोप लगाते हुए घेर लिया और हंगामा मचाया. चालक […]

जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना अंतर्गत हरहरगुट्टू काली मंदिर के पास छोटा हाथी में पशु ले जा रहे चालक कुंबो की स्थानीय लोगों ने रविवार की शाम जमकर पिटाई कर दी. लोगों ने छोटा हाथी पर बैठी एक महिला और उसके पति पर पशु तस्करी करने का आरोप लगाते हुए घेर लिया और हंगामा मचाया.
चालक की पिटाई करने के बाद लोग छोटा हाथी में बैठे पति-पत्नी को भी खींचकर उतारने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान दोनों से धक्का-मुक्की हुई. घटना स्थल पर लोगों ने आधे घंटे तक हंगामा किया. सूचना पाकर पहुंची बागबेड़ा पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत कराया और उनके घेरे से पति-पत्नी को मुक्त कराया.
बागबेड़ा गुरुद्वारा मैदान के समीप एक दिन पूर्व शनिवार को पशु तस्करी के आरोपी में लोगों ने जुगसलाई निवासी दूध कारोबारी जाकिर की पिटाई कर दी थी. दूध कारोबारी को स्थानीय लोगों ने पीट दिया था. पुलिस ने जांच के बाद दूध कारोबारी को छोड़ दिया तो इसके विरोध में एकजुट लोगों ने बागबेड़ा थाना में जमकर हंगामा किया था.
किसी तरह पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया था. अभी यह विवाद थमा भी नहीं था कि रविवार की शाम हरहरगुट्टू में पशु तस्करी के आरोप में पति-पत्नी को घेरने और चालक की पिटाई करने की सूचना से पुलिस सकते में आ गयी. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के घेरे से छोटा हाथी के चालक समेत पति-पत्नी को निकालकर थाना पहुंचाया.
पिटाई से घायल चालक का इलाज पुलिस ने सदर अस्पताल में कराया गया. हालांकि घटना के बाद किसी ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं की है. वहीं दूसरी ओर पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी कि आदित्यपुर इच्छापुर लाइन टोला में रहने वाली रानी मांझी अपने पति चिंटू मांझी के साथ पशु को छोटा हाथी से अपने भाई घर पहुंचाने हल्दीपोखर जा रही थी.
इस बीच रास्ता भटक जाने के कारण लोगों से गाड़ी रोक कर पता पूछा. इस क्रम में चालक को पशु तस्कर समझकर लोगों ने पीट दिया. पुलिस ने देर रात जांच के बाद लिखित लेकर पशु समेत सभी लोगों को छोड़ दिया. रानी मांझी के मुताबिक उनकी कोई संतान नहीं है. अधिक उम्र होने के कारण वह पशु की देखभाल नहीं कर पा रही थी.
इस कारण रविवार की शाम को वह अपने पड़ोसी कुंबो के छोटा हाथी वाहन से पशु लेकर हल्दीपोखर अपने भाई के घर पहुंचाने जा रही थी. हरहरगुट्टू काली मंदिर के पास रास्ता भटक जाने की वजह से लोगों से करनडीह जाने का रास्ता पूछा. इस पर लोगों ने पशु तस्कर समझकर छोटा हाथी वाहन के चालक की पिटाई कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें