Advertisement
जमशेदपुर : 520 करोड़ की योजना तैयार, कार्य शुरू होने का इंतजार
जमशेदपुर : एशियन डेवलपमेंट बैंक के 520 करोड़ रुपये के फंड से मानगो में सिवरेज-ड्रेनेज तथा सड़क चौड़ीकरण व पार्किग निर्माण का काम दिसंबर माह में शुरू होने की उम्मीद व्यक्त की गयी थी, लेकिन योजना को शुरू करने के लिए धरातल पर अब तक कोई गतिविधि नहीं दिख रही है. सिवरेज एवं ड्रेनेज प्रोजेक्ट […]
जमशेदपुर : एशियन डेवलपमेंट बैंक के 520 करोड़ रुपये के फंड से मानगो में सिवरेज-ड्रेनेज तथा सड़क चौड़ीकरण व पार्किग निर्माण का काम दिसंबर माह में शुरू होने की उम्मीद व्यक्त की गयी थी, लेकिन योजना को शुरू करने के लिए धरातल पर अब तक कोई गतिविधि नहीं दिख रही है.
सिवरेज एवं ड्रेनेज प्रोजेक्ट के लिए कंसलटेंट कंपनी टीसीआइ तथा सड़क के लिए डीआइएमटीएस द्वारा 25 जुलाई अौर 6 अगस्त 18 को जिला सभागार में स्टेक होल्डरों के बीच डीपीआर का प्रेजेंटेशन किया गया था अौर 6 अगस्त को प्रेजेंटेशन पर स्टेक होल्डरों की मंजूरी के बाद दिसंबर में इसके काम शुरू होने की उम्मीद व्यक्त की गयी थी, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ है.
15 सड़कों की चौड़ीकरण की योजना. मानगो की ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक के फंड से डिमना रोड, पुरुलिया रोड, पोस्ट अॉफिस रोड, शंकोसाई रोड नंबर 4 एवं 5, दाईगुट्टू कावेरी रोड, कुली रोड, बालीगुमा से सैमगोड़ा तक 27 किमी लंबी 15 सड़कों के चौड़ीकरण व विस्तार की योजना है.
साथ ही ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए पांच स्थानों पर पार्किंग बनाने की योजना है, जिसका डीपीआर बन कर तैयार है.
चार स्थानों पर बनना है एसटीपी, 157 किमी बिछना है पाइप
जमशेदपुर # मानगो के सिवरेज-ड्रेनेज प्लान के अनुसार चार स्थानों वार्ड नंबर 8 (आजाद नगर क्षेत्र), वार्ड नंबर 9, वार्ड नंबर 10 (मानगो बाजार डिमना रोड क्षेत्र) समेत चार स्थानों पर गंदे जल को शुद्ध करने के लिए सिवरेज ट्रीटमेंट प्लान (एसटीपी) बनाने की योजना है, जिसमें से दो के लिए जमीन का चयन प्रेजेंटेशन के दौरान ही कर लिया गया था तथा शेष दो के लिए अंचलाधिकारी को जमीन चिह्नित करने कहा गया था. साथ ही जल निकासी अौर सिवरेज के लिए 157 किमी पाइप लाइन बिछाने की योजना है. इसके अलावा अौर कई काम होने हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement