Advertisement
जमशेदपुर : अब हाथों हाथ नहीं मिलेगा कनेक्शन
शहर की सभी एजेंसियाें के पास आवेदकाें ने जमा कराये हैं 25-30 फॉर्म जमशेदपुर : उज्ज्वला कनेक्शन अब हाथाें-हाथ नहीं मिलेगा. उज्ज्वला का लाभ लेने वालाें काे पहले केवाइसी अपडेट करना हाेगा. केवाइसी की प्रक्रिया काे संबंधित गैस एजेंसी द्वारा पूरा किया जाने के बाद उसे इंडेन अॉयल के सेंट्रल पाेर्टल पर अपलाेड किया जायेगा. […]
शहर की सभी एजेंसियाें के पास आवेदकाें ने जमा कराये हैं 25-30 फॉर्म
जमशेदपुर : उज्ज्वला कनेक्शन अब हाथाें-हाथ नहीं मिलेगा. उज्ज्वला का लाभ लेने वालाें काे पहले केवाइसी अपडेट करना हाेगा. केवाइसी की प्रक्रिया काे संबंधित गैस एजेंसी द्वारा पूरा किया जाने के बाद उसे इंडेन अॉयल के सेंट्रल पाेर्टल पर अपलाेड किया जायेगा.
सेंट्रल पाेर्टल से केवाइसी काे अपडेट मान कर यदि उसे रिलीज किया जायेगा, ताे कनेक्शन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. इसके पहले गैस वितरक द्वारा फॉर्म भरने आैर जरूरी कागजात लेने के बाद उज्ज्वला याेजना का कनेक्शन हाथाें-हाथ लाभुक काे प्रदान कर दिया जाता था.
इंडेन के सेंट्रल पाेर्टल से केवाइसी अपग्रेडेशन की व्यवस्था लागू किये जाने के कारण जिले में 4500 से अधिक उज्ज्वला कनेक्शन के फॉर्म लंबित हाे गये हैं.
जिले की गैस एजेंसियाें ने 25-30 आवेदन उज्ज्वला कनेक्शन के भर कर अपलाेड किये हैं, लेकिन उनके संबंध में अभी तक काेई जवाब नहीं आया है. गैस के लगातार बढ़ते दामों की वजह से गरीब परिवारों में बड़ा गैस सिलिंडर को लेकर रुझान घट रहे हैं, जिसके कराण उन्हें पांच किलाे का छाेटा सिलिंडर देने का फैसला किया गया. उज्ज्वला कनेक्शन वाली महिलाओं को 14 किलो के सिलिंडर से मुक्ति मिलने के बाद वे पांच किलो का सिलिंडर भरा सकती हैं.
इसमें भी उन्हें 140 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. विभागीय अधिकारियाें ने बताया कि महज 20 प्रतिशत महिलाएं ही ऐसी हैं, जो रिफीलिंग करा रही हैं, जिसके बाद पांच किलाे वाले सिलिंडर की याेजना लागू की गयी, जिसका बेहतर रिस्पांस देखने काे मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement