Advertisement
जमशेदपुर : कॉलेज परिसर में हंगामा, पुलिस ने किया बल प्रयोग, वर्कर्स में आठ घंटे चली पूछताछ, दर्ज किये गये बयान
जमशेदपुर : कोल्हान विवि की महिला शिकायत निवारण कोषांग की टीम बुधवार को चेयरमैन सह टाटा कॉलेज की प्राचार्य डॉ कस्तूरी बोईपाई की अध्यक्षता में मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज पहुंची. कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की शिक्षिका ने कुलपति को पत्र लिखकर प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद के खिलाफ शिकायत की थी. कॉलेज प्राचार्य के साथ […]
जमशेदपुर : कोल्हान विवि की महिला शिकायत निवारण कोषांग की टीम बुधवार को चेयरमैन सह टाटा कॉलेज की प्राचार्य डॉ कस्तूरी बोईपाई की अध्यक्षता में मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज पहुंची. कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की शिक्षिका ने कुलपति को पत्र लिखकर प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद के खिलाफ शिकायत की थी. कॉलेज प्राचार्य के साथ शिक्षिका का विवाद चल रहा था.
मामले में प्राचार्य की तरफ से जांच कराकर रिपोर्ट विवि को भेजी गयी थी. विवि की टीम ने दौरे के पहले चरण में करीब आठ घंटे लगातार अलग-अलग पक्षों के बयान दर्ज किये. काॅलेज प्राचार्य, शिकायतकर्ता महिला शिक्षिका सहित दूसरी महिला शिक्षिकाओं, कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी से लेकर छात्र-छात्राओं से भी पूछताछ की गयी. शिकायतकर्ता के आरोपों के संबंध में साक्ष्य पेश करने को कहा गया. टीम के दौरे के समय गेट बंद रखा गया. साथ ही बंद कमरे में अलग-अलग लोगों से बुलाकर बयान दर्ज किया गया.
कैंपस में पहुंची पुलिस, प्राचार्य को निकाला. टीम के दौरे के समय देर शाम में पुलिस की टीम कैंपस में पहुंची. यहां पता चला कि एक संगठन विशेष के छात्र-छात्राओं की बयानबाजी से दूसरा गुट नाराज है. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों पर हल्का बल प्रयोग कर प्राचार्य को परिसर से बाहर निकाला.
जांच टीम ने सभी पक्षकारों के बयान दर्ज किये हैं. करीब साढ़े छह बजे तक टीम कैंपस में ही मौजूद रही. संबंधित रिपोर्ट पेश होने के बाद ही विवि इस मामले में कोई टिप्पणी करेगा.
डॉ. एके झा, प्रवक्ता, कोल्हान विवि
जांच टीम ने सभी पक्षों की बात सुनी है. हम अपनी रिपोर्ट कुलपति के समक्ष पेश करेंगे. फिलहाल इस बारे में कोई और जानकारी नहीं दी जा सकती.
डॉ. कस्तूरी बोईपाई, चेयरमैन, जांच टीम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement