Advertisement
जमशेदपुर : नागासेरेंग पुलिया से गिरी महारानी बस, एक की मौत, दर्जनों घायल
चांडिल/जमशेदपुर : गया से जमशेदपुर आ रही महारानी बस सोमवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे ईचागढ़ थानांतर्गत एनएच 33 पर अनियंत्रित होकर गुड़मा के पास नागासेरेंग पुलिया से नीचे गिर गयी. हादसे में कपाली निवासी हरि चौधरी (75) की मौत हो गयी, जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गये. चाईबासा के चीमीहातू निवासी शांति कुदादा को […]
चांडिल/जमशेदपुर : गया से जमशेदपुर आ रही महारानी बस सोमवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे ईचागढ़ थानांतर्गत एनएच 33 पर अनियंत्रित होकर गुड़मा के पास नागासेरेंग पुलिया से नीचे गिर गयी. हादसे में कपाली निवासी हरि चौधरी (75) की मौत हो गयी, जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गये.
चाईबासा के चीमीहातू निवासी शांति कुदादा को गंभीर स्थिति में एमजीएम लाया गया जहां से टीएमएच रेफर कर दिया गया. घायलों में मृतक हरि चौधरी का दामाद दिलीप कुमार चौधरी और पुत्री सुनीता देवी भी शामिल हैं. घटना तेज रफ्तार में चालक के नियंत्रण खोने से हुई. हादसे के बाद बस का चालक और खलासी फरार हो गये. सूचना पाकर ईचागढ़ थानेदार आरपी सिंह दल बल के साथ पहुंचे और घायलों को बस के अंदर से निकालने का काम शुरू कराया. हरि चौधरी बस के नीचे दबे थे.
बस को क्रेन की मदद से उठाकर रस्सी से बांधकर हरि को निकाला गया और लहूलुहान हालत में एमजीएम ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
नातिन की शादी की बात कर लौट रहे थे हरि
ईचागढ़ थानेदार ने बताया कि कपाली निवासी हरि चौधरी अपनी नातिन पूजा कुमारी की शादी की बातचीत करने जहानाबाद गये थे. बातचीत के बाद उनके साथ पूजा की मां सुनीता देवी, पिता दिलीप कुमार चौधरी भी साथ लौट रहे थे.
घायलों के नाम
बोधगया निवासी वर्षीय नौशाद आलम (36), मानगो निवासी सुनीता देवी (37), उसके पति मानगो निवासी अमर कुमार सिन्हा (25) मानगो निवासी दिलीप कुमार चौधरी (47), मानगो निवासी पूजा कुमारी (23) व बारीडीह निवासी अधिवक्ता जीतेंद्र कुमार (51), नव प्रसाद.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement