Advertisement
जमशेदपुर : थाने के पास पुलिस कर रही थी चेकिंग 50 मीटर दूर दुकान में लाखों की चोरी
सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद, मुंह ढंक दिया घटना को अंजाम जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना से 50 मीटर की दूरी पर स्थित मोबाइल दुकान विजय कम्यूनिकेशन का ताला तोड़कर बीती रात चोर नकद 60 हजार रुपये समेत 2.50 लाख के मोबाइल फोन ले उड़े. दुकान से कुछ दूरी पर सुंदरनगर पुलिस वाहनों की […]
सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद, मुंह ढंक दिया घटना को अंजाम
जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना से 50 मीटर की दूरी पर स्थित मोबाइल दुकान विजय कम्यूनिकेशन का ताला तोड़कर बीती रात चोर नकद 60 हजार रुपये समेत 2.50 लाख के मोबाइल फोन ले उड़े. दुकान से कुछ दूरी पर सुंदरनगर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरा में कैद है. चोर हाॅफ पैंट, जैकेट पहने व मुंह ढके हुए थे. चोरों ने दुकान में घुसने के बाद पहले कैमरा को नोंचा और फिर चोरी को अंजाम दिया. दुकान के बाहर एक टूटा ताला और एक कुंडी समेत ताला फेंका हुआ मिला. चोरों ने दुकान में पानी पीने के बाद खाली बोतल बाहर फेंक दी थी. दुकान में एक गमछा और कपड़े का टुकड़ा मिला है. संभवत: इसका इस्तेमाल चोरों ने मुंह ढकने के लिए किया था.
शुक्रवार की सुबह सात बजे दुकानदार विजय अग्रवाल को घटना की जानकारी हुई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस को विजय अग्रवाल ने बताया कि चोराें ने गल्ला के दूसरे खाने में रखे 40 हजार रुपये छोड़ दिये जबकि मोबाइल व ऊपरी गल्ले में रखे दो-दाे हजार नोट के बंडल का कुल 60 हजार रुपये ले गये. विजय अग्रवाल के बयान पर सुंदरनगर थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दुकानदार विजय अग्रवाल ने बताया कि 50 वर्ष से उनकी सुंदरनगर चौक में कपड़े की दुकान है. 15 साल से उन्होंने कपड़े के अलावा मोबाइल का बिजनेस शुरू किया. उनकी दुकान में सैमसंग, वीवो समेत कई कंपनियों के कीमती मोबाइल फोन थे. दुकान में छह माह से एयरटेल कंपनी का एक कर्मी काम करता है. 29 नवंबर की रात साढ़े नौ बजे वह दुकान बंद कर घर चले गये.
शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे नरभेराम स्कूल में पढ़ने वाली बेटी निपूरा को सुंदरनगर चौक तक छोड़ने आये थे. घर जाते समय दुकान की ओर गये तो दरवाजे का एक पल्ला खुला देखा. नजदीक जाने पर चोरी का आभास हुआ और सूचना पुलिस को दी. विजय अग्रवाल के अनुसार दुकान से 17 मोबाइल फोन की चोरी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement