Advertisement
जमशेदपुर एमजीएम : दीवाना और छोटा बाबा ने किया सरेंडर
एमजीएम के पिपला में फायरिंग के मामले में फरार आरोपियों के घरों की कुर्की करने की थी तैयारी जमशेदपुर : एमजीएम के पिपला में अमित हत्याकांड के गवाहों को मैनेज करने के विवाद पर मो इम्तियाज उर्फ गब्बर और चंद्रशेखर गौड़ को गोली मारकर 10 लाख रुपये गायब करने के आरोपी दीवाना और छोटा बाबा […]
एमजीएम के पिपला में फायरिंग के मामले में फरार आरोपियों के घरों की कुर्की करने की थी तैयारी
जमशेदपुर : एमजीएम के पिपला में अमित हत्याकांड के गवाहों को मैनेज करने के विवाद पर मो इम्तियाज उर्फ गब्बर और चंद्रशेखर गौड़ को गोली मारकर 10 लाख रुपये गायब करने के आरोपी दीवाना और छोटा बाबा ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस से बचते हुए दोनों न्यायिक दंडाधिकारी दर्शना कुमारी की अदालत में पहुंचे, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. दोनों के कोर्ट पहुंचने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तब तक दोनों कोर्ट में सरेंडर कर चुके थे. इसके बाद एमजीएम पुलिस ने दोनों आरोपियों को सात दिन के रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है. पुलिस की अर्जी पर अदालत शनिवार को सुनवाई करेगी.
घटना के बाद पुलिस ने छोटा बाबा के घर के किरायेदारों को खाली करा दिया था.पुलिस छोटा बाबा के घर की कुर्की करने के दौरान खिड़की और दरवाजों को उखाड़ने की तैयारी में थी. इस बीच छोटा बाबा और दीवाना ने सरेंडर कर गया. एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि दोनों से पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान यह पता चल सकेगा कि केस मैनेज के लिए जब सौदा हो गया था तो आखिर किस विवाद पर फायरिंग की गयी और दस लाख रुपये कहां गये. मालूम हो कि 26 नवंबर को पिपला में दोनों पर गब्बर और चंद्रशेखर गौड़ को गोली मारने का आरोप है.
गब्बर व चंद्रशेखर गौड़ का कोलकाता के कोठारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. एमजीएम थाना में घायल चंद्रशेखर गौड़ के बयान पर छोटा बाबा, दीवाना, दीपक कुमार और कुणाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement