Advertisement
600 लोगों के 9.80 करोड़ फंसे, और 60 बकायेदारों पर दर्ज होगा मामला
आदित्यपुर : गम्हरिया लैम्पस के आदित्यपुर व गम्हरिया स्थित अपना बैंक में जमा अपने ही पैसे को निकालने के लिए खाताधारी पिछले तीन सालों से चक्कर लगा रहे हैं. पर बैंक से उन्हें पैसा नहीं मिल रहा है. करीब 600 लोगों की गाढ़ी कमाई के 9.80 करोड़ रुपये इस बैंक में फंसे हैं. कई लोगों […]
आदित्यपुर : गम्हरिया लैम्पस के आदित्यपुर व गम्हरिया स्थित अपना बैंक में जमा अपने ही पैसे को निकालने के लिए खाताधारी पिछले तीन सालों से चक्कर लगा रहे हैं. पर बैंक से उन्हें पैसा नहीं मिल रहा है. करीब 600 लोगों की गाढ़ी कमाई के 9.80 करोड़ रुपये इस बैंक में फंसे हैं. कई लोगों ने लैम्पस से ऋण लेकर पैसे नहीं लौटाये, इस कारण बैंक की स्थिति बिगड़ गयी है. लैम्पस के अध्यक्ष बास्को बेसरा ने बताया, कार्रवाई चल रही है.
60 ऋणधारकों की सूची जिला सहकारिता पदाधिकारी को केस करने के लिए सौंपी गयी है.इससे पहले 55 पर हुआ था केस : लैम्पस में वित्तीय अनियमितता करते हुए धड़ाधड़ खूब ऋण बांटे गये थे. इससे लैम्पस की अर्थव्यवस्था खराब हो गयी. कार्यालय भी कभी कभार खुलने लगे. काफी हंगामे के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर 55 लोगों के खिलाफ सर्टिफिकेट किया गया था. इनमें से दो लोग गिरफ्तार भी हुए थे. ऋण की राशि वापस करने पर उन्हें लैम्पस से एनओसी मिल गया.
सूची बनते लौटाये 60 हजार
सूची बनते ही बाबू तांती नामक व्यक्ति ने 60 हजार रुपये वापस किये हैं. उसने लैम्पस से 90 हजार रुपये ऋण लिये थे.
कैसे मिलेगा पैसा
ऋण लेनेवाले जैसे-जैसे पैसे वापस करेंगे, खाताधारकों को राशि वापस की जायेगी. यह प्रक्रिया अभी चल रही है. अब तक खाताधारकों के 1.5 करोड़ रुपये वापस किये जा चुके हैं. लैम्पस के गम्हरिया कार्यालय से लोगों के पैसे वापस करने के लिए माह में दो दिन 15 व 30 तारीख तय की गयी है.
दुकानदारों के साथ बैठक आज
लैम्पस के अध्यक्ष बास्को बेसरा ने बताया, शुक्रवार को 11 बजे आदित्यपुर कार्यालय में दुकानदारों संग बैठक है. उनसे ऋण वापस करने की अपील की जायेगी. यहां के सैकड़ों दुकानदार ऋण लेकर व्यवसाय कर रहे हैं. वे ऋण वापस नहीं कर रहे हैं.
जल्द पूरी करें फेज-वन के लंबित पड़े जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement