18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेनुघाट थर्मल की एक यूनिट फेल, बिजली संकट गहराया

जमशेदपुर : तेनुघाट की एक यूनिट में आयी तकनीकी खराबी के बाद गुरुवार की शाम 5.50 बजे से गैर कंपनी इलाकों में बिजली का संकट गहरा गया है. जमशेदपुर के अलावा आदित्यपुर में डिमांड के विरुद्ध कटौती तक बिजली की आपूर्ति की जा रही थी. शाम से लेकर रात तक बिजली के आने-जाने का क्रम […]

जमशेदपुर : तेनुघाट की एक यूनिट में आयी तकनीकी खराबी के बाद गुरुवार की शाम 5.50 बजे से गैर कंपनी इलाकों में बिजली का संकट गहरा गया है. जमशेदपुर के अलावा आदित्यपुर में डिमांड के विरुद्ध कटौती तक बिजली की आपूर्ति की जा रही थी. शाम से लेकर रात तक बिजली के आने-जाने का क्रम जारी था. इससे बड़ी आबादी प्रभावित हुई है. जमशेदपुर एरिया बोर्ड क्षेत्र में नियंत्रित बिजली आपूर्ति का निर्देश राज्य मुख्यालय से सभी पावर सब स्टेशन अौर पावर ग्रिड को दिया गया है.
पांच को विद्युत विभाग कार्यालय काे घेरेगा झामुमाे
जमशेदपुर. झामुमाे की जमशेदपुर प्रखंड समिति द्वारा विद्युत से संबंधित समस्याआें के समाधान के लिए पांच दिसंबर काे करनडीह स्थित विद्युत कार्यालय का घेराव किया जायेगा. समिति के संयाेजक बहादुर किस्कू ने बताया कि चार दिसंबर काे बिजली संबंधित समस्याआें काे लेकर 14 सूत्री मांग पत्र साैंपा गया था. समस्याआें के समाधान के प्रति विभाग गंभीर नहीं है.
चार दिसंबर तक इनका समाधान नहीं हाेने पर घेराव हाेगा. प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार काे करनडीह के कार्यपालक अभियंता से मिलकर उन्हें जानकारी दी है. मिलनेवालाें में राजकुमार, रवींद्र किस्कू, प्रबीर दाली, आलाेक काेगड़ी, शुरु टुडू, जीतू मुर्मू, किशन कुशवाहा, अहला हांसदा, टुलू मुर्मू, संजय पात्राे समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
चार लाख बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटा
जमशेदपुर. बिजली विभाग की टीम ने गुरुवार को एनएच 33 पर चांदनी चौक के समीप पॉल्ट्री फॉर्म पर चार लाख रुपये बिजली बिल भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की है.
इसके अलावा मानगो डिवीजन में 10 हजार रुपये से ज्यादा 27 बकायेदारों का भी बिजली कनेक्शन काटा गया. इसी तरह करनडीह सब डिवीजन में 22, छोटागोविंदपुर सब डिवीजन में 18 बकायेदार अौर जुगसलाई सब डिवीजन में 10 कनेक्शन काटे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें