Advertisement
कीताडीह में दो बार फायरिंग, गैंगवार की आशंका
जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह त्रिमूर्ति चौक नाला के ऊपर संजय नगर में गैंगवार को लेकर हवा में फायरिंग की गयी. घटना दिन के दो बजे की है. फायरिंग की घटना के बाद आस-पास खेल रहे बच्चों में भगदड़ मच गयी. सूचना पाकर परसुडीह थानेदार अनिमेष गुप्ता पहुंचे. घटना स्थल पर किसी ने भी […]
जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह त्रिमूर्ति चौक नाला के ऊपर संजय नगर में गैंगवार को लेकर हवा में फायरिंग की गयी. घटना दिन के दो बजे की है. फायरिंग की घटना के बाद आस-पास खेल रहे बच्चों में भगदड़ मच गयी. सूचना पाकर परसुडीह थानेदार अनिमेष गुप्ता पहुंचे. घटना स्थल पर किसी ने भी पुलिस को कोई बयान नहीं दिया.
पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी कि मन्ना महतो और बागबेड़ा गाढ़ाबासा में संजीत-अजीत साव के बीच चल रहे गैंगवार तथा संजय नगर में ऊपर और नीचे बस्ती में चलने वाले तनाव को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. फायरिंग में संजीत साव के साथी लोधा पोपो, टेंपू मुंडा, प्रदीप पात्रो, किशन, संटू पात्रो, राहुल समेत दो तीन युवक शामिल हैं.
प्रदीप पात्रो और टेंपो मुंडा के बीच हुई थी मारपीट
पुलिस के मुताबिक बीती रात में बस्ती में रहने वाले प्रदीप पात्रो के घर पर फायरिंग की गयी. घटना के विरोध में बीती रात ही प्रदीप पात्रो के पक्ष में बड़ी संख्या में बस्तीवासी बागबेड़ा थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी. इसी फायरिंग का बदला लेने के लिए प्रदीप अपने साथियों के साथ कीताडीह संजय नगर बस्ती में गया.
वहां मन्ना महतो को खोजने लगा. मन्ना के नहीं मिलने पर मनोज महतो के घर गया. मनोज घर पर नहीं मिला तो टेंपू मुंडा ने उसकी पत्नी डूमी को जान से मारने की धमकी दी. डूमी किसी तरह से बचकर वहां से भागी. इसके बाद अपराधियों ने डूमी के घर के आगे हवा में फायरिंग की और वहां से फरार हो गये.
दो बस्ती में गुटबाजी को लेकर चल रहे तनाव में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. फायरिंग करने वाले अपराधी मन्ना महतो को खोज रहे थे. मन्ना के नहीं मिलने पर एक महिला को डराया और फिर महिला के घर के आगे फायरिंग कर फरार हो गये. किसी ने शिकायत नहीं दर्ज करायी है. घटना स्थल से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अनिमेष गुप्ता, थानेदार परसुडीह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement