- घोड़ाबांधा निवासी प्रणिता ने सूद समेत रुपये वापस दिलाने की मांग की
- आरोपी ने कई किस्तों में रुपये लिये, उसके बाद जमीन एग्रीमेंट कर दिया
- अंगद पर अन्य व्यक्ति को नौ लाख में सरकारी जमीन बेचने का आरोप
Advertisement
सरकारी जमीन बेचने के मामले में अंगद गौड़ पर एफआइआर
जमशेदपुर : बिरसानगर के मोहरदा (बैकुंठ नगर) में प्रधानमंत्री आवास के लिए चिन्हित-हस्तांतरित जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद सरकारी जमीन बेचने वालों के खिलाफ खरीदार खुलकर सामने आने लगे हैं. सरकारी जमीन बेचने वाले के रूप में चिन्हित अंगद गौड़ पर बिरसा नगर थाने में 16 लाख रुपये धोखाधड़ी करने का मामला […]
जमशेदपुर : बिरसानगर के मोहरदा (बैकुंठ नगर) में प्रधानमंत्री आवास के लिए चिन्हित-हस्तांतरित जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद सरकारी जमीन बेचने वालों के खिलाफ खरीदार खुलकर सामने आने लगे हैं. सरकारी जमीन बेचने वाले के रूप में चिन्हित अंगद गौड़ पर बिरसा नगर थाने में 16 लाख रुपये धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि उसने सरकारी जमीन को अपनी जमीन बताकर बेच दिया.
घोड़ाबांधा के स्वाभूमि ग्रीन वैली गंगा-14 निवासी धर्मेंद्र सिंह की पत्नी प्रणिता सिंह द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि मोहरदा बस्ती लुआबासा निवासी अंगद गौड़ ने छल करके 16 लाख रुपये ले लिये. उसने 30 जनवरी 17 को छह लाख, 1 दिसंबर 17 को चार लाख, 23 दिसंबर 17 को दो लाख तथा 8 अप्रैल 18 को चार लाख रुपये लिये थे.
रुपये प्राप्त करने की रसीद भी दी थी. अंगद गौड़ ने मोहरदा में 36 सौ वर्गफीट (80 गुणा 45 वर्ग फीट, प्लॉट नंबर 55, नया) ( पुराना प्लॉट संख्या 922, खाता नंबर 55, मौजा मोहरदा) की बिक्री के लिए 27 जनवरी 18 को एग्रीमेंट किया. वह जमीन सरकारी जमीन है, यह उन्हें तब चला जब नाजायज दखल जमीन को खाली करने के लिए सरकार द्वारा मुहिम चलायी गयी. प्रणिता सिंह के अनुसार अंगद गौड़ ने जानबूझ कर उनके साथ धोखाधड़ी, जालसाजी तथा छल-कपट कर सोलह लाख रुपये ले लिये अौर सरकारी जमीन को अपनी जमीन बता कर बेचने का एग्रीमेंट किया.
भू-मािफया की शिकायत करें, कार्रवाई की जायेगी
किसी से अंगद गौड़ या किसी अन्य भू माफिया ने ठगी की है तो प्रमाण के साथ हमारे कार्यालय में मिलें. हम माफिया पर कार्रवाई का यथासंभव प्रयास करेंगे तथा सभी तरह के कानूनी सुझाव अौर सहायता भी उपलब्ध करायेंगे.
चंदन कुमार, एसडीओ, िबरसानगर
पड़ोस का मकान टूटा तो खुला राज
प्रणिता सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उनके बगल में ही रहने वाले अमित कुमार राय उर्फ पिंटू सिंह का मकान जब अतिक्रमण अभियान के दौरान टूटने लगा तो अमित ने बताया कि उसने भी अंगद गौड़ से नौ लाख रुपये में सरकारी जमीन खरीदी. प्रणिता सिंह के अनुसार अंगद गौड़ ने उनसे अौर पिंटू के साथ-साथ कई लोगों को सरकारी जमीन को अपनी जमीन बता कर एग्रीमेंट कर जीवन भर की कमाई को ठग लिया है. महिला ने पुलिस से अंगद गौड़ पर कानूनी कार्रवाई करने तथा सोलह लाख रुपये सूद समेत दिलाने की मांग की है. अंगद गौड़ पर भादवि की धारा 406, 420, 467, 468,471 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement