जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस प्रेक्षागृह में आदिवासी बालाओं ने रैंप पर कैटवाक कर आदिवासी कलेक्शन का प्रदर्शन किया. ट्राइबल फैशन शो का आयोजन रुसिका ने किया था. फैशन शो में झॉलीवुड सितारों की चमक देखने को मिली. इस दौरान झारखंड का पहला ट्राइबल फैशन मैगजीन ‘बाहा’ की लांचिंग हुई. इसके कवर पेज पर अहला टुडु की तसवीर है.
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के सीएसआर चीफ-बिरेन भुट्टा , टीसीएस की उर्मिला एक्का, प्रो दिगंबर हांसदा, एमके अग्रवाल एवं राम प्रसाद टुडू उपस्थित थे. अहला टुडु सांतरागाछी में सरकारी स्कूल की टीचर है. इनकी बड़ी बहन ड्रांस ग्रुप चलाती हैं. अहला उस ग्रुप से भी जुड़ी हैं.
संताली टीवी चैनल है अगला टारगेट : डोमन टुडू
ट्राइबल म्यूजिकल इ-कॉमर्स डायनेमिक पोर्टल-रुसिका डॉट कॉम के संस्थापक डोमन टुडू ने कहा कि इस मैगजीन का मुख्य मकसद आदिवासी कला- संस्कृति, सिने कलाकार, लोक गीत-संगीत कलाकार, खान-पान, पोशाक-पहनावा व अन्य पारंपरिक वस्तुओं को मंच देकर बढ़ावा देना है. रुसिका का अगला टारगेट संताली टीवी चैनल लांच करना है.
इसकी लिए पूरी टीम मेहनत कर रही है. इस बड़े प्रोजेक्ट के उतारने के लिए कई लोग सहयोग करने के लिए आगे आ रहे हैं.
ये थे मौजूद
सुरेंद्र टुडू, राजकुमार, सालगे टुडू, सावित्री टुडू, जाह्न्वी बनर्जी, राजू राज, लखन सोरेन, संदीप तिर्की, शंकर हेंब्रम, अष्टमी हेंब्रम, मोहन हांसदा व अन्य.