Advertisement
गोलमुरी में शांति, खुले रहे बाजार, पुलिस ने अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की
जमशेदपुर : गोलमुरी बाजार में एक धार्मिक स्थल के पास दो पक्षों में मारपीट, पथराव से उत्पन्न तनाव दूसरे दिन नजर नहीं आया. गोलमुरी बाजार खुला रहा और आम दिनों की तरह आवाजाही रही. धार्मिक स्थल की ओर जाने वाले मार्ग से बैरियर हटा लिया गया है. हालांकि सुरक्षा के लिहाज से गोलमुरी में आठ […]
जमशेदपुर : गोलमुरी बाजार में एक धार्मिक स्थल के पास दो पक्षों में मारपीट, पथराव से उत्पन्न तनाव दूसरे दिन नजर नहीं आया. गोलमुरी बाजार खुला रहा और आम दिनों की तरह आवाजाही रही. धार्मिक स्थल की ओर जाने वाले मार्ग से बैरियर हटा लिया गया है.
हालांकि सुरक्षा के लिहाज से गोलमुरी में आठ स्थानों पर पुलिस बल को तैनात रखा गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा शांति बहाल रखने के अनुरोध को मानते हुए किसी भी पक्ष पर कार्रवाई नहीं करने की बात कही है.
सोमवार को धार्मिक स्थल के अलावा गोलमुरी चौक, गोलमुरी बाजार समेत संवेदनशील चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात रही. मालूम हो कि 25 नवंबर की सुबह साढ़े दस बजे कदमा में आयोजित रैली में शामिल होने जा रहे युवकों ने गोलमुरी बाजार स्थित एक धार्मिक स्थल के पास नारेबाजी की थी. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव के बाद तनाव पैदा हो गया था.
पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया. सोमवार को एसएसपी ने स्थिति का जायजा लिया. सोमवार को गोलमुरी घटनाक्रम को लेकर चर्चाओं को बाजार गर्म रहा. पुलिस के अनुरोध पर लोगों ने अफवाह पर ध्यान नहीं दिया और सामान्य दिनचर्या में जुटे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement