21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 102 पारा शिक्षक काम पर लौटे सरकारी शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द

जमशेदपुर : 15 नवंबर से हड़ताल पर गये शिक्षकों व रांची में प्रदर्शन के खिलाफ सख्ती बरते हुए सरकार ने 280 शिक्षकों को जेल भेजने के साथ ही बर्खास्त भी कर दिया गया था. बर्खास्तगी की कार्रवाई के बावजूद पारा शिक्षक स्कूल में योगदान नहीं कर रहे हैं. हालांकि सरकार द्वारा दबाव बनाये जाने से […]

जमशेदपुर : 15 नवंबर से हड़ताल पर गये शिक्षकों व रांची में प्रदर्शन के खिलाफ सख्ती बरते हुए सरकार ने 280 शिक्षकों को जेल भेजने के साथ ही बर्खास्त भी कर दिया गया था. बर्खास्तगी की कार्रवाई के बावजूद पारा शिक्षक स्कूल में योगदान नहीं कर रहे हैं.
हालांकि सरकार द्वारा दबाव बनाये जाने से धीरे-धीरे पारा शिक्षक काम पर लौट रहे हैं. सोमवार को जिले के 15 पारा शिक्षकों ने योगदान किया. जिसमें बहरागोड़ा प्रखंड के 10, धालभूमगढ़ के चार और घाटशिला का एक पारा शिक्षक शामिल हैं. सोमवार तक 102 पारा शिक्षक काम पर लौट चुके थे. गौरतलब है कि जिले में 2198 पारा शिक्षक कार्यरत हैं.
टेट पास उम्मीदवार बहाल होंगे. पारा शिक्षकों के आंदोलन की वजह से जिले के नव प्राथमिक स्कूलों में पठन-पाठन प्रभावित है. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रतिनियोजित शिक्षकों के भेजने का आदेश सरकार ने वापस ले लिया है. अब वहां टेट पास उम्मीदवार बहाल होंगे. टेट पास उम्मीदवार नहीं मिलने पर ग्राम शिक्षा समिति स्थानीय स्तर पर शिक्षित युवक या रिटायर्ड शिक्षकों को बहाल कर पठन-पाठन का कार्य अस्थायी तौर पर करवा सकती है.
प्रतिनियोजित शिक्षकों का प्रति नियोजन रद्द इसलिए किया गया क्योंकि उनके प्रति नियोजन से मूल स्कूल में भी पठन-पाठन के साथ ज्ञान सेतु, मिड डे मील, इ विद्यावाहिनी समेत कई अन्य योजनायें प्रभावित हो रही है. गौरतलब है कि जिले में 461 स्कूल हैं जो पारा शिक्षकों पर निर्भर हैं.
टेट पास अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फॉर्म जारी. उपायुक्त कार्यालय से सोमवार देर शाम एक पत्र जारी हुआ जिसमें पारा शिक्षकों के स्थान पर टेट पास अभ्यर्थियों को योगदान करने का आदेश दिया गया है. जिन स्कूलों में पारा शिक्षक हड़ताल पर हैं, वहां टेट पास अभ्यर्थी ग्राम शिक्षा समिति से संपर्क कर ज्वाइन कर सकेंगे. इसके लिए एक आवेदन फॉर्म भी जारी किया गया.
जिसमें उम्मीदवार के शैक्षणिक व प्रशिक्षण प्राप्त कॉलम के साथ ही कई अन्य जानकारियां उपलब्ध करवाने को कहा गया है. अभ्यर्थी उक्त फॉर्म को भर कर ग्राम शिक्षा समिति के पास देंगे. उसकी एक कॉपी बीआरसी में भी जमा करेंगे. चयनित टेट पास अभ्यर्थी को पहली क्लास से पांचवीं तक के पढ़ाने के लिए प्रतिदिन 200 रुपये जबकि छठी से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रतिदिन 250 रुपये दिये जायेंगे. ऐसे स्कूल जहां 60 बच्चे हैं वहां एक जबकि इससे अधिक बच्चे वाले स्कूल में अधिकतम दो टेट पास बहाल होंगे.
प्रखंड व संकुल साधन सेवी को स्कूल भ्रमण करने का आदेश. सभी प्रखंड एवं संकुल साधन सेवी को अपने अधीनस्थ विद्यालयों को प्रत्येक दिन भ्रमण करने का आदेश दिया गया है. वे प्रपत्र में सारी जानकारी दिन के 2 बजे तक प्रखंड संसाधन केंद्र व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय को मेल या फिर ह्वाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध करवायेंगे.
शोकॉज का नहीं देंगे जवाब. काम से गायब रहने के मामले में पारा शिक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार की अोर से शोकॉज किया गया है. शिक्षकों ने अब तक जवाब नहीं दिया है. इस मामले में पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी ने पारा शिक्षकों की अोर से विभाग द्वारा किये गये शोकॉज का जवाब नहीं देने की घोषणा की. कहा कि पारा शिक्षकों का आंदोलन आगे की जारी रहेगा.
30 दिन अनुपस्थित रहने पर होंगे कार्य मुक्त. उपायुक्त अमित कुमार ने पत्र में उल्लेख किया है कि अगर कोई पारा शिक्षक जानबूझ कर अपने विद्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है, तो विद्यालय से अनुपस्थित मानते हुए उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं किया जाये.
लगातार 30 दिन तक अनुपस्थिति की अवधि या फिर राज्य से निर्धारित अवधि के पूर्ण होते ही उनका अनुबंध समाप्त कर दिया जायेगा. इससे पूर्व बीइइअो के द्वारा दो बार कारण बताअो नोटिस जारी कर देने को कहा गया है. नोटिस का तय समय पर जवाब नहीं देने पर भी पारा शिक्षक स्वत: कार्य मुक्त समझे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें