Advertisement
आज तोड़े जायेंगे 40 मकान, बचाने को सीएम के आवास पहुंचीं महिलाएं व बच्चे
जमशेदपुर : बिरसा नगर आस्था ट्वीन सिटी के बगल के सरकारी जमीन पर बने 40 घरों को सोमवार को तोड़ा जायेगा. इसके लिए एसडीओ चंदन कुमार ने दंडाधिकारी के रूप में सीओ जमशेदपुर, जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर रवि भारती अौर सशस्त्र पुलिस फोर्स के अलावा महिला बल की प्रतिनियुक्ति की है. वहीं दूसरी ओर […]
जमशेदपुर : बिरसा नगर आस्था ट्वीन सिटी के बगल के सरकारी जमीन पर बने 40 घरों को सोमवार को तोड़ा जायेगा. इसके लिए एसडीओ चंदन कुमार ने दंडाधिकारी के रूप में सीओ जमशेदपुर, जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर रवि भारती अौर सशस्त्र पुलिस फोर्स के अलावा महिला बल की प्रतिनियुक्ति की है.
वहीं दूसरी ओर रविवार की दोपहर को जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन की टीम (दंडाधिकारी सह सिटी मैनेजर रवि भारती) ट्वीन सिटी के बगल के मुहल्ले में पहुंचकर सरकारी जमीन को चौबीस घंटे में खाली करने की चेतावनी दी.
साथ ही अतिक्रमण नहीं हटाने पर अभियान के दौरान होने वाले नुकसान के लिए अतिक्रमणकारी ही जवाबदेही होगी यह भी जानकारी दी. गौरतलब है कि यहां पूर्व में भी तीन बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा चुका है. इस दौरान पिछले शुक्रवार को चलाये गये अभियान के दौरान अतिक्रमण हटाने गयी प्रशासन की टीम से अधिकारियों की भिड़ंत हो गयी थी, जिसके बाद पुलिस ने महिलाओं को बाल पकड़ कर मकान को खाली कराने के बाद तोड़ दिया था.
साथ ही कार्रवाई करते हुए अभियान का विरोध कर रहीं ब्यूटी तिवारी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया. साथ ही पुलिस ने अभियान के दौरान लाठीचार्ज भी किया था, जिसमें ब्यूटी तिवारी की बेटी घायल हो गयी थी.
अभियान को रोकने की मांग को लेकर सीएम आवास पहुंचे लोग, सौंपा ज्ञापन : अतिक्रमण हटाने से डरे 40 परिवार के महिला, पुरुष व बच्चे रविवार को एग्रिको स्थित सीएम आवास पहुंचे और अतिक्रमण तोड़ने पर रोक लगाने कर मांग की. इसको लेकर देर शाम को सीएम के पीए मनींद्र चौधरी को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन सौंपने के बाद बस्ती के प्रवीण ने बताया कि घर में रहने वाले लोगों का घर नहीं तोड़ जाने का आश्वासन मिला है, लेकिन जमीन घेरने के उद्देश्य से चहारदीवारी बनाने वाले को तोड़ने की बात कही गयी है. इससे पूर्वं दोपहर के समय 40 परिवार के लोगों को सीएम आवास पर तैनात पुलिस पदाधिकारी ने प्रोटोकॉल व सुरक्षा का हवाला देते हुए आवास के पास से हटा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement