19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश के सहयोगी ने फेंका बम

जमशेदपुर: हाल में सजायाफ्ता अपराधी अखिलेश सिंह का करीबी सहयोगी बना अमित राय ने शुक्रवार की रात डिमना रोड वाटिका ग्रीन सिटी में बम फेंका. बम फटने से फ्लैट की पार्किग में खड़ी आइटेन कार क्षतिग्रस्त हो गयी है. बम फेंकने वाले अमित राय पर उसी स्थान में तीन साल पूर्व फायरिंग करने तथा ईल […]

जमशेदपुर: हाल में सजायाफ्ता अपराधी अखिलेश सिंह का करीबी सहयोगी बना अमित राय ने शुक्रवार की रात डिमना रोड वाटिका ग्रीन सिटी में बम फेंका. बम फटने से फ्लैट की पार्किग में खड़ी आइटेन कार क्षतिग्रस्त हो गयी है. बम फेंकने वाले अमित राय पर उसी स्थान में तीन साल पूर्व फायरिंग करने तथा ईल सामग्री फेसबुक पर डालने के मामले में जेल जा चुका है.

घटना की जानकारी मिलने पर उलीडीह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. पुलिस व घर वालों के अनुसार शुक्रवार की रात 10.30 बजे अमित राय सफेद रंग की एक्सयूबी गाड़ी से वाटिका ग्रीन सिटी पहुंचा और दो बोतल बम फेंका. बम विस्फोट से पूरा अपार्टमेंट गूंज उठा. इसके बाद वह भाग निकला. चौथे तल्ले पर रहने वाले घर वाले बाहर निकले तो देखा कि पार्किग में खड़ी आइटेन कार के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है तथा शीशा फूट गया है. इसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. घर मालिक टीके साहा के बयान पर उलीडीह( मानगो ) थाना में मामला दर्ज किया गया है.

केस उठाने के लिए अमित राय ने फेंका बम: टीके साहा. वाटिका ग्रीन सिटी निवासी टीके साहा ने प्रभात खबर को बताया कि अमित राय ने तीन साल पूर्व अमित राय ने प्रेम प्रसंग को लेकर घर पर गोली चलायी थी. उन्होंने यह मामला दर्ज कराया था और अमित राय जेल गया था. जेल से छूटने के बाद वह केस उठा लेने की धमकी दे रहा था. केस उठाने के लिए भयभीत करने के उद्देश्य से उसने कार पर बम फेंका है. श्री साहा के अनुसार जब तक अमित राय जेल से बाहर रहेगा इस तरह की घटना करता रहेगा.

अखिलेश सिंह का करीबी है अमित राय

प्रेम प्रसंग में फायरिंग करने के मामले में जेल जाने के बाद अमित राय सजायाफ्ता अपराधी अखिलेश सिंह का करीबी हो गया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार सात साल पूर्व अमित राय ने अखिलेश -अमलेश के नाम पर सोनारी के व्यवसायी से रंगदारी मांगी थी. इस मामले में पुलिस ने उसे पत्नी समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा था. फायरिंग के मामले में जेल जाने के बाद अमित अखिलेश सिंह के साथ हो गया. अखिलेश सिंह के जेल से छूटने के बाद साकची गुरूद्वारा मैदान स्थित वैशाखी नाइट तथा कोर्ट परिसर में फायरिंग के प्रयास की घटना के दौरान भी वह अखिलेश सिंह के साथ ही था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें