जमशेदपुर: साकची गुरुद्वारा कमेटी के वोटर लिस्ट पर दो-तीन दिनों में सर्वसम्मति बनने के आसार हैं. सीजीपीसी के प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह के निर्देश पर चुनाव संयोजक सरदार हरनेक सिंह इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
दोनों पक्षों के साथ और फिर अलग-अलग बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार की शाम दोनों प्रत्याशियों के साथ आयोजित बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
इसमें कुछ नामों पर आपत्ति तथा कुछ को स्वीकार करने पर सहमति बनी. उल्लेखनीय है कि साकची गुरुद्वारा के चुनाव में पुराने वोटर लिस्ट से कई मतदाताओं के नाम काट दिये जाने से विवाद बढ़ गया था, जिसके कारण तय तिथि पर चुनावी प्रक्रिया को संपन्न नहीं कराया जा सका था. एसडीओ ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों की कमेटी बनायी, जिसे इस समस्या का शांतिपूर्ण ढंग से हल निकालने को कहा. टिनप्लेट में भी वोटर लिस्ट को लेकर विवाद चल रहा है, जिसको लेकर आपस में तलवारबाजी भी हो चुकी है. इस घटना के बाद टिनप्लेट में चुनाव लड़ रहे दोनों पक्षों ने सीजीपीसी के सामने अपनी फरियाद रखकर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने की अपील की. सीजीपीसी ने बताया कि पहले साकची का विवाद समाप्त किया जायेगा, इसके बाद टिनप्लेट की समस्या का हल किया जायेगा.