जमशेदपुर: इस्कॉन तथा सबुज कल्याण संघ के तत्वावधान में सोमवार को सबुज कल्याण संघ के नये मंडप में श्री श्री नृसिंह कथामृत का आयोजन किया गया. इसके तहत सर्व प्रथम कीर्तन का आयोजन किया गया जिसके पश्चात इस्कॉन के पूर्वोत्तर भारत के निदेशक भक्ति पुरुषोत्तम स्वामी का स्वागत किया गया.
बाद में स्वामी जी ने लोगों का उद्बोधन किया, जिसमें उन्होंने श्रीमद्भागवत के आधार पर भगवान श्री विष्णु के नृसिंहावतार की कथा सुनायी, जिसे श्रद्धालुओं ने ध्यान पूर्वक सुना. इस क्रम में उन्होंने भक्ति की महिमा का भी प्रतिपादन किया.
कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित भक्तों में भोग का वितरण भी किया गया. शहर में फिलहाल इस्कॉन की शाखा स्थापित करने की कोशिश हो रही है, जिसके लिए जिला प्रशासन से भूमि आवंटित करने का आग्रह किया गया है. इस बीच संगठन के बीस से अधिक सदस्य नगर तथा आस-पास के इलाकों में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इसमें लोगों को ईश्वर की अवधारणा के बारे में बताया जाता है.