Advertisement
जमशेदपुर : पीड़िता ने कहा था गैंगरेप अब पुलिस की कहानी में रेप
मामले में पकड़े गये तीनों आरोपियों ने दिया स्वीकारोक्ति बयान, कहा- कादिर ने किया था रेप, इंस्पेक्टर के बेटे आकाश ने सिर्फ की थी मारपीट इंस्पेक्टर सुषमा कुजूर को बेटा है आकाशदीप, पुलिस की जांच पर उठ रहे हैं सवाल जमशेदपुर : साकची हाथीघोड़ा मंदिर के पीछे से जख्मी अवस्था में मिली दुष्कर्म पीड़िता के […]
मामले में पकड़े गये तीनों आरोपियों ने दिया स्वीकारोक्ति बयान, कहा- कादिर ने किया था रेप, इंस्पेक्टर के बेटे आकाश ने सिर्फ की थी मारपीट
इंस्पेक्टर सुषमा कुजूर को बेटा है आकाशदीप, पुलिस की जांच पर उठ रहे हैं सवाल
जमशेदपुर : साकची हाथीघोड़ा मंदिर के पीछे से जख्मी अवस्था में मिली दुष्कर्म पीड़िता के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में एसपी सिटी ने दावा किया कि पीड़िता ने पुलिस को गलत बयान दिया था.
एसपी ने बताया कि पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि तीन अक्तूबर की रात युवती हावड़ा से भटकते हुए टाटानगर स्टेशन पहुंची थी. स्टेशन पर आकाशदीप की कार से घूमने गये कादिर की नजर युवती पर पड़ी और उसने युवती का पीछा किया.
युवती एक टेंपो में बैठकर साकची पहुंची. यहां टेंपो से उतरने पर कादिर और चंदन ने युवती को कार में बैठा लिया. उस दौरान आकाशदीप भी कार में मौजूद था. सभी उसको कार से साकची हाथीघोड़ा मंदिर के पास ले गये. स्वीकारोक्ति बयान में आकाशदीप शर्मा, चंदन और कादिर ने बताया कि कार से युवती को हाथीघोड़ा मंदिर के नीचे नदी किनारे ले जाया गया. जहां चट्टान पर कादिर ने युवती से संबंध बनाया.
कादिर के बाद आकाश और चंदन भी दुष्कर्म करने के लिए युवती के नजदीक जा रहे थे, तभी वह पत्थर चलाने लगी. पत्थर कादिर और आकाश को लगा, जिसके बाद तीनों ने युवती पर पत्थर चलाये, जिससे युवती को गंभीर चोट लगी और वह बेहोश हो गयी. आरोपियों ने उसे मरा समझकर झाड़ी में फेंक दिया.
दूसरे दिन कादिर ने दोस्तों को जानकारी दी कि युवती एमजीएम अस्पताल के आइसीयू वार्ड में भर्ती है. एसपी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि युवती के साथ आकाश व चंदन ने दुष्कर्म नहीं किया. संवाददाता सम्मेलन में डीएसपी अनुदीप सिंह और साकची थानेदार मदन कुमार शर्मा भी मौजूद थे.
तीनी आरोपियों में ये हैं शामिल. आकाशदीप शर्मा, साकची में आकाश ट्रैवल एजेंसी चलाता है और इंस्पेक्टर सुषमा कुजूर का बेटा है. वहीं मो कादिर आजादनगर में रुई बेचता है और चंदन कुमार एमजीएम अस्पताल के सामने नारियल बेचता है.
पुलिस का दावा : ब्लाइंड केस का किया खुलासा. एसपी सिटी प्रभात कुमार ने बताया का साकची में बंगाल की युवती से दुष्कर्म व मारपीट के मामले में कोई सुराग पुलिस के पास नहीं था. पुलिस ने तकनीकी सेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.
दुष्कर्म के बाद पीड़िता ने पुलिस को बयान दिया था कि शमशुद उससे मिलने अक्सर हावड़ा आता था. इसी दौरान दोस्ती हुई और मोबाइल पर बातें करते थे. वह उससे प्रेम करती थी. युवती ने अपने बयान में बताया था कि 30 सितंबर की शाम करीब 6.30 बजे शमशुद के साथ वह ट्रेन से टाटानगर पहुंची.
उसने स्टेशन क्षेत्र घुमाया, फिर कार से एक मॉल में ले गया. वहां से फिर टाटानगर स्टेशन ले गया. स्टेशन पर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद शहर के कई अन्य जगहों पर रखा. तीन अक्तूबर की रात उसे साकची में नदी के पास एक मंदिर के किनारे ले गया. वहां उसके दोस्त भी थे. सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
उठते सवाल
पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया
था, संवाददाता सम्मेलन में पुलिस ने नहीं बताया कि आरोपियों के पास से मोबाइल मिला या नहीं.
पुलिस ने नहीं बताया कि युवती हावड़ा से टाटानगर क्याें आयी थी और ऑटो से साकची क्यों पहुंची थी. जबकि पहले युवती खुद बता चुकी है कि वह प्रेमी से स्टेशन पर ही मिली थी
पुलिस ने यह नहीं बताया कि दुष्कर्म पीड़िता ने आखिर क्यों झूठ बोला था.
युवती के बयान और पुलिस की कहानी में दिख रहा है भारी झोल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement