Advertisement
पूर्व में बहाल 22 प्लंबर हटाये गये, तीन वार्डों के लिए एक-एक प्लंबर की होगी बहाली
जमशेदपुर : मानगो जलापूर्ति योजना के दूसरे चरण में छूटे दस हजार लोगों को नगर निगम कैंप लगाकर पानी का कनेक्शन दे रहा है. आगामी पांच नवंबर तक अलग-अलग वार्ड में कनेक्शन के लिए फॉर्म जमा लिये जायेंगे. मानगो नगर निगम ने जल कनेक्शन लेने के लिए दो श्रेणी बनायी है. पहली श्रेणी नया कनेक्शन […]
जमशेदपुर : मानगो जलापूर्ति योजना के दूसरे चरण में छूटे दस हजार लोगों को नगर निगम कैंप लगाकर पानी का कनेक्शन दे रहा है. आगामी पांच नवंबर तक अलग-अलग वार्ड में कनेक्शन के लिए फॉर्म जमा लिये जायेंगे. मानगो नगर निगम ने जल कनेक्शन लेने के लिए दो श्रेणी बनायी है.
पहली श्रेणी नया कनेक्शन लेने वालों के लिए शुल्क 4,050 रुपये निर्धारित है. इस कड़ी में अवैध कनेक्शन वालों को रेगुलराइज किया जायेगा. इसके लिए उन्हें 5000 जुर्माना के साथ शुल्क 4050 यानी कुल 9050 रुपये जमा कराने होंगे. इसमें वार्ड आठ में तीन जगह (बावनगोड़ा चौक कबीर मेमोरियल स्कूल, बगानशाही जवाहरनगर उर्दू मध्य स्कूल में अौर अमर ज्योति स्कूल) चयन किया गया है. जबकि वार्ड संख्या 9 में तीन अौर वार्ड 10 में तीन जगह का चयन
किया है. जलापूर्ति कनेक्शन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अवैध कनेक्शन के लिए घर-घर जांच अभियान चलाया जायेगा. पकड़े जाने दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नगर निगम प्रशासन ने पूर्व में बहाल 22 प्लंबरों को हटा दिया है. अब तीन वार्डों के लिए एक-एक प्लंबर की बहाली ली जायेगी.
एक माह में मिलेगा कनेक्शन.
मानगो जलापूर्ति में फॉर्म जमा अौर शुल्क जमा कराने की तिथि से एक माह के भीतर पानी का कनेक्शन
जोड़ दिया जायेगा. हालांकि मानगो नगर निगम प्रशासन ने एक माह की अवधि को 15 दिन करने का दावा किया है.
कब कहां कैंप लगेगा
उलीडीह आदिवासी स्कूल में
30 अक्तूबर
डिमना बस्ती, हरिमंदिर के समीप
31 अक्तूबर
जवाहरनगर हनफिया स्कूल में
01 नवंबर
जेपी स्कूल संकोसाई रोड नं. 5 में
02 नवंबर
खड़िया बस्ती सामुदायिक भवन में
03 नवंबर
गौड़बस्ती हरि मंदिर में
05 नवंबर
टेंडर स्थल से बाहर पार्किंग की वसूली
अक्षेस की निगरानी टीम नहीं करती कोई कार्रवाई
जमशेदपुर :शहर के साकची अौर बिष्टुपुर इलाके में टेंडर क्षेत्र से बाहर जाकर पार्किंग की वसूली हो रही है. पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए सुबह नौ बजे से कर्मी पहुंच जाते है और बाकायदा रसीद देकर वसूली करते हैं.
अक्षेस प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार घोषित क्षेत्र में ही शुल्क लिया जा सकता है. अक्षेस की ओर से अवैध वसूली या ओवर चार्जिंग की निगरानी के लिए सिटी मैनेजर व राजस्व कर्मी की टीम भी तैनात की गयी है, लेकिन इस टीम की गतिविधियां नजर नहीं आती. कभी-कभी ओवर चार्जिंग की शिकायत मिलने पर उसकी जांच की जाती है. हालांकि इस जांच में सिटी मैनेजर अौर राजस्व कर्मी शिकायकर्ता को संतुष्ट करने कर मामले को रफा-दफा कर देते है.
यह है नियम. पार्किंग क्षेत्र का निर्धारण अक्षेस प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस व यातायात सलाहकार समिति की अनुशंसा पर होता है. क्षेत्र तय होने के बाद पार्किंग शुल्क वसूली का टेंडर होता है. टेंडर में चयनित क्षेत्र से बाहर पार्किंग शुल्क की वसूली करना अवैध है. अक्षेस प्रशासन भी क्षेत्र से बाहर वसूली को लेकर डाटा या रिकाॅर्ड रखने के मामले में स्पष्ट जवाब नहीं देगा.
अवैध वसूली की मुझे न तो जानकारी है और न ही कोई शिकायत मिली है. ऐसा कोई मामला सामने आता है, उसकी जांच अौर उचित कार्रवाई की जायेगी.
कृष्ण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस.
पार्किंग एजेंसी के बोल
साकची में पार्किंग वसूली नियमानुसार हो रही है. अवैध वसूली का प्रमाण देने पर संबंधित पार्कर पर कार्रवाई होगी.
संजय ठाकुर, पार्किंग एजेंसी, साकची
टेंडर क्षेत्र से बाहर बिष्टुपुर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्रैफिक जाम को लेकर कुछ जगह को जोड़ा गया है. इस कारण वहां पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है.
धर्मेंद्र प्रसाद, पार्किंग एजेंसी, बिष्टुपुर
साकची में यहां अवैध
वसूली की शिकायत
1. साकची स्नाह कॉम्प्लेक्स के सामने (रोड के दोनों अोर).
2. एसएसपी अॉफिस के आगे पुराना कोर्ट के बाहर रोड पर.
3. एसबीआइ साकची ब्रांच के सामने रोड के बगल में.
बिष्टुपुर में अवैधवसूली की शिकायत
1. बिष्टुपुर आनंद होटल के सामने, इसी रोड में आगे बैंक तक.
2. बिष्टुपुर कमानी सेंटर के सामने रोड के दोनों अोर.
3. बिष्टुपुर एलआइसी बिल्डिंग के आगे अमर मार्केट होते हुए एम रोड मोड़ रोड के दोनों अोर.
4. बिष्टुपुर राममंदिर अौर वोल्टास बिल्डिंग के सामने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement