Advertisement
दलमा में जुटे झारखंड, बंगाल व ओड़िशा के हजारों भूमिज मुंड, समाधि स्थल का किया शुद्धिकरण, पाहन बनाये गये दलमा मंदिर के मुख्य पुजारी
पटमदा : दलमा बूढ़ा बाबा शिव मंदिर के पास पुजारी भीमानंद सरस्वती के नाम से बनाये गये समाधि स्थल का रविवार को शुद्धिकरण किया गया. भूमिज मुंडा समाज के मुख्य पुजारी (पाहन) कार्तिक सिंह ने पूजा-पाठ व हवन किया. इसके बाद समाधि स्थल पर खोदे गये गड्ढे को भर दिया गया. कार्यक्रम में झारखंड, बंगाल […]
पटमदा : दलमा बूढ़ा बाबा शिव मंदिर के पास पुजारी भीमानंद सरस्वती के नाम से बनाये गये समाधि स्थल का रविवार को शुद्धिकरण किया गया. भूमिज मुंडा समाज के मुख्य पुजारी (पाहन) कार्तिक सिंह ने पूजा-पाठ व हवन किया. इसके बाद समाधि स्थल पर खोदे गये गड्ढे को भर दिया गया. कार्यक्रम में झारखंड, बंगाल व अोड़िशा से आये हजारों की संख्या में आये भूमिज मुंडा समाज के लोग शामिल हुए.
समाधि स्थल का किया
कार्यक्रम का शुभारंभ दलमा स्थित टिस्को गेस्ट हाउस कुआं से 108 कुमारी कन्याओं द्वारा जलाभिषेक से हुआ. पूजा-पाठ और हवन के साथ शुद्धिकरण के बाद समाज की महिलाअों ने बारी-बारी से कतारबद्ध होकर दलमा शिव मंदिर में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की. समाज की ओर से समाधि स्थल के चारों ओर पोटका, पटमदा, बोड़ाम, नीमडीह, चांडिल, पश्चिम बंगाल, तमाड़, सरायकेला-खरसावां, जमशेदपुर व नेशनल हाइवे भूमिज मुंडा समाज के नाम से छायादार पौधे लगाये गये.
समाजसेवी नीलू सरदार ने समाज का झंडोत्तोलन किया. कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरमैन बुलूरानी सिंह समेत विभिन्न क्षेत्रों से आये पंचायत प्रतिनिधि व समाजसेवी शामिल थे. शुद्धिकरण कार्यक्रम के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन जय सिंह मुंडा, श्याम लाल सिंह, बलदेव सिंह व भक्त रंजन भूमिज ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement