जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों की बैठक अध्यक्ष पीएन सिंह के आवास पर हुई. बैठक में कमेटी मेंबरो ने पीएन सिंह से ग्रेड रिवीजन वार्ता की वर्तमान स्थिति और विपक्षी खेमे के लोगों के द्वारा उठाये जा रहे बयानबाजी के संबंध में जानकारी ली.
अध्यक्ष ने कहा कि धैर्य रखिये ग्रेड बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दों पर सहमति बनी है तथा कुछ पर वार्ता जारी है. उन्होंने कहा कि बेहतर ग्रेड के लिए यूनियन प्रयासरत है. कमेटी मेंबरों ने अध्यक्ष पीएन सिंह को समर्थन देते हुए कहा कि बगैर किसी दवाब के ग्रेड रिवीजन समझौता वार्ता जारी रखें. कमेटी मेंबरों ने कहा कि आज वेज रिवीजन को लेकर जो समस्या है, वह पूर्व में यूनियन द्वारा एनजेसीएस से हटने के कारण है.
अध्यक्ष कर्मचारियों के हितों को लेकर अड़े हुए हैं लेकिन कुछ लोग जल्द समझौता का दबाव बना रहे हैं भले ही समझौता कैसा भी क्यों न हो. एनजेसीएस से बाहर होकर समझौता करना और एनएस ग्रेड बनाना एक ऐसी भूल है, जिसका खामियाजा लगातार भुगतना पड़ेगा. बैठक में बी बी सिंह, केकेएल दास, अजीत लकड़ा, आरके सिंह, मनोरंजन, अमर पाणीग्रही, संजय, अजय समेत अन्य उपस्थित थे.