28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को में अपार्टमेंट का एक गेट बंद करने को लेकर दो गुट भिड़े, पथराव के बाद हंगामा

जमशेदपुर : टेल्को थानांतर्गत बारीनगर और ज्योति नगर में अपार्टमेंट के गेट को बंद करने और गेट के सामने दीवार खड़ी करने को लेकर रविवार को दो गुटों के लोग आमने-सामने आ गये. ज्योति नगर के लोग अपार्टमेंट के गेट के सामने रविवार की सुबह दीवार खड़ी कर रहे थे. इसका विरोध करते हुए बारीनगर […]

जमशेदपुर : टेल्को थानांतर्गत बारीनगर और ज्योति नगर में अपार्टमेंट के गेट को बंद करने और गेट के सामने दीवार खड़ी करने को लेकर रविवार को दो गुटों के लोग आमने-सामने आ गये. ज्योति नगर के लोग अपार्टमेंट के गेट के सामने रविवार की सुबह दीवार खड़ी कर रहे थे. इसका विरोध करते हुए बारीनगर के युवकों ने पथराव कर दिया. इसके जवाब में ज्योति नगर और राधिकानगर के युवकों ने भी पथराव किया. स्थिति तनावपूर्ण होने की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह, एसडीओ चंदन कुमार, टेल्को पुलिस, वज्रवाहन, क्यूआरटी, बर्मामाइंस और गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची.
घटनास्थल के पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी. इसके बाद डीएसपी और एसडीओ की मौजूदगी में दोनों पक्ष के लोगों के साथ वार्ता की गयी. इसके बाद मामला शांत हुआ. घटना के बाद पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को ज्योति नगर के लोगों ने बताया कि बारीनगर में बन रहे अपार्टमेंट के लिए दो गेट बनाये गये है. इसमें ज्योतिनगर की ओर के गेट को जानबूझकर खोला गया है. लोगों ने आरोप लगाया है कि ज्योति नगर वाले गेट से होकर बारीनगर की ओर से अक्सर असामाजिक तत्व बस्ती में आते हैं और गलत हरकत करते हैं. इसका असर दोनों गुटों के बीच तनाव के रूप में सामने आता है.
शनिवार की रात भी एक युवक ने मारपीट की थी. बार-बार के विवाद को खत्म करने के लिए अपार्टमेंट के इस गेट को बंद कर देना चाहिए. इससे न तो इस ओर से लोगों का अाना-जाना होगा और न ही कोई विवाद होगा. इसके बाद अधिकारी फोर्स के साथ अपार्टमेंट के दूसरे गेट से भीतर आये और बिल्डर से बात की.
बड़ी गाड़ियों के लिए बनाया गया है गेट : बिल्डर
बिल्डर ने एसडीओ और सिटी डीएसपी को बताया कि अपार्टमेंट के गेट नंबर एक से आने वाला रास्ता संकरा है, इसलिए दो नंबर गेट को आपातकालीन स्थिति के लिए बनाया गया है. यह गेट ज्योतिनगर की ओर खुलता है. इस गेट को इसलिए बनाया गया है कि निर्माणाधीन कार्य के लिए बड़ी गाड़ियां अपार्टमेंट परिसर में आ सके. बिल्डर ने बताया कि अगर गेट के कारण विवाद हो रहा है तो वह ताला बंद कर उसकी चाबी पुलिस को सौंप देंगे. जब बड़ी गाड़ियां आयेंगी तो उसे खोल दिया जाये. बिल्डर की बात सुनने और घटनास्थल पर बढ़ते विवाद को देखते हुए अधिकारियों ने दोनों पक्षों को टेल्को थाना में बुलाकर वार्ता की. वार्ता में एसडीओ चंदन कुमार, सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह, भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी, भाजपा प्रवक्ता अंकित आनंद, पूर्व जिला पार्षद गणेश सोलंकी, घोड़ाबांधा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राय, उप प्रमुख अफजल अख्तर, शांति समन्वय समिति से कमाल अख्तर, ओम प्रकाश उपाध्याय, मो निजाम, हिंदू जागरण मंच से अमित शर्मा, शैलेश करुवा, किशोर कुमार, आजसू से मनोज गुप्ता आदि शामिल थे.
दीवार को हटा कर गेट को प्रशासन करेगा सील : एसडीओ
दोनों पक्ष की वार्ता सुनने के बाद एसडीओ चंदन कुमार ने कहा कि ज्योति नगर की ओर से खड़ी की गयी दीवार को तत्काल हटा दिया जाए और गेट पर प्रशासन अपना ताला लगाकर उसे सील करेगा. गेट खुलेगा या दीवार होगी इसका फैसला अब एसडीओ कोर्ट करेगा. दोनों पक्ष से लिखित शिकायत ली गई है. जो फैसला होगा उसके बाद दीवार खड़ी होगी अथवा गेट खोलने की अनुमति दी जायेगी.
सूर्य मंदिर. छठ महोत्सव में श्रद्धालुअों को झुमाने आयेंगे सुरेश वाडेकर, रवि त्रिपाठी और प्रियंका सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें