30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक के 89 व इंटर के 15 स्कूलों ने नहीं जमा किये फॉर्म

जमशेदपुर : सरकारी स्कूल और कॉलेज प्रबंधन बच्चों के भविष्य को लेकर कितना चिंतित हैं, इसका अंदाजा इन दिनों मैट्रिक और इंटर के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भराने की गति से से लगाया जा सकता है. आलम यह है कि जिले में मैट्रिक में 145 स्कूलों में से अब तक सिर्फ 56 स्कूलों के छात्रों का रजिस्ट्रेशन […]

जमशेदपुर : सरकारी स्कूल और कॉलेज प्रबंधन बच्चों के भविष्य को लेकर कितना चिंतित हैं, इसका अंदाजा इन दिनों मैट्रिक और इंटर के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भराने की गति से से लगाया जा सकता है. आलम यह है कि जिले में मैट्रिक में 145 स्कूलों में से अब तक सिर्फ 56 स्कूलों के छात्रों का रजिस्ट्रेशन फाॅर्म ही जिला शिक्षा विभाग में जमा हो सका है.
अन्य 89 स्कूलों के रजिस्ट्रेशन का फॉर्म अब तक विभाग को प्राप्त नहीं हो सका है, जबकि इंटर में 56 स्कूल-कॉलेजों में से सिर्फ 41 स्कूलों और कॉलेजों ने रजिस्ट्रेशन का फाॅर्म जमा किया है. यानी इंटर में 15 स्कूल व कॉलेजों ने अब तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म विभाग में जमा नहीं किया है. जबकि यह स्थिति तब बनी है जब जैक की अोर से रजिस्ट्रेशन करने की तिथि में एक बार बढ़ोतरी की जा चुकी है.
उक्त तिथि को बढ़ा कर 24 अक्तूबर कर दी गयी है. फॉर्म भरने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने रविवार को भी कार्यालय खोल रखा था, लेकिन इसका कोई खास फायदा नहीं हुआ. रविवार को सिर्फ तीन स्कूलों के फॉर्म ही जमा हो सके, जबकि बुधवार को फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि है. हाइस्कूल के प्रिंसपलों को डीइओ शिवेंद्र कुमार की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि वे हर हाल में 48 घंटे से पहले तक जिला शिक्षा विभाग में रजिस्ट्रेशन का फाॅर्म सत्यापन के लिए जमा कर दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें