12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला घूमने निकल रहे हैं, तो खतरनाक गड्ढों से बचें

जमशेदपुर : शहर में दुर्गा पूजा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. विभिन्न पूजा पंडालों के उद्घाटन के साथ ही शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक विभिन्न पूजा पंडालों में विराजमान देवी के दर्शन के लिए शहर व आसपास की भीड़ उमड़ेगी. शहर की सड़कें पैदल यात्रियों से लेकर वाहनों […]

जमशेदपुर : शहर में दुर्गा पूजा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. विभिन्न पूजा पंडालों के उद्घाटन के साथ ही शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक विभिन्न पूजा पंडालों में विराजमान देवी के दर्शन के लिए शहर व आसपास की भीड़ उमड़ेगी. शहर की सड़कें पैदल यात्रियों से लेकर वाहनों पर सवार लोगों से पटी रहेंगी.
लेकिन सड़कें दुरुस्त करने के प्रशासनिक दावे के विपरीत शहर के कई मुख्य व लिंक सड़कें अभी भी ऐसी हैं जिसके कई गड्ढे ऐसे हैं जो काफी खतरनाक हैं. इन गड्ढों में अगर वाहन के चक्के अचानक पड़ जायें तो वाहन का संतुलन खोना या हादसा होना तय है. शहर की कई सड़कों के आसपास की नालियों के ओवर फ्लो की वजह से भी जल-जमाव की स्थिति बनी हुई है.
बागबेड़ा रोड नं. 4
बागबेड़ा रोड नंबर चार में होने वाली पूजा पंडाल की ओर जाने वाली सड़क भी टूटा मिला. सड़क पर गड्ढा होने के कारण पंडाल देखने आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बताया जाता है कि बागबेड़ा पूजा पंडाल में आने वाले लोगों की भीड़ काफी ज्यादा होती है. लेकिन उसके बाद भी अब तक सड़क को नहीं बनाया गया.
लोको पूजा पंडाल रोड
परसुडीह के लोको पूजा पंडाल और गोलपहाड़ी पूजा पंडाल की ओर सड़क के बीच कई गड्ढे छोड़ दिये गये हैं. गड्ढों में वाहनों के चक्के न फंसे उसका हल ड्राइवरों व स्थानीय लोगों ने गड्ढे में लकड़ी का टुकड़ा डाल कर निकाला है.
साकची शीतला मंदिर गोलचक्कर
साकची शीतला मंदिर गोलचक्कर के पास भी बड़ा गड्ढा बन गया है. इसमें अक्सर छोटे-बड़े वाहन फंस रहे हैं. इस गड्ढे की ओर भी अब तक प्रशासन का ध्यान नहीं गया है. गड्ढे की वजह से आये दिन जाम लग रहा है.
मानगो पुल
मानगो पुल पर भी दोनों तरफ कई गड्ढे बन चुके हैं. ऐसे में वाहनों के अचानक से ब्रेक मारने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. पुल पर कई वाहन सड़क की वजह से ही दुर्घटना के शिकार होते रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें