27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेखौफ होकर घूमें पूजा, पुलिस है आपकी सुरक्षा में, जिले में तीन सौ जिला पुलिस, क्यूआरटी और होमगार्ड के जवान तैनात किये गये हैं

जमशेदपुर : शहर में दुर्गोत्सव शुरू हो चुका है अौर दुर्गा पूजा में लोग बेखौफ होकर पूजा घूम सकें, इसके लिए जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. जिले में तीन सौ जिला पुलिस, क्यूआर्टी, होमगार्ड के जवान तैनात किये गये हैं. साथ ही साथ छेड़खानी रोकने एवं महिलाअों को पूजा-पंडाल घूमने में […]

जमशेदपुर : शहर में दुर्गोत्सव शुरू हो चुका है अौर दुर्गा पूजा में लोग बेखौफ होकर पूजा घूम सकें, इसके लिए जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. जिले में तीन सौ जिला पुलिस, क्यूआर्टी, होमगार्ड के जवान तैनात किये गये हैं. साथ ही साथ छेड़खानी रोकने एवं महिलाअों को पूजा-पंडाल घूमने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए शहरी क्षेत्र में 163 महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.
इसके अतिरिक्त दूसरे जिलों से भी फोर्स मंगाया गया है. शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 267 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने अौर जाम नहीं हो, इसके लिए अतिरिक्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.
छह सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे से शहर पर रहेगी नजर
दुर्गा पूजा के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं करे, इसके लिए छह सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे से पूरे शहर पर नजर रहेगी. पुलिस द्वारा कंपोजिट कंट्रोल रूम से 170 सीसीटीवी कैमरों से शहर के प्रमुख चौराहों अौर रोड पर निगरानी रखी जायेगी. जमशेदपुर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के महामंत्री रामबाबू सिंह के अनुसार बड़े पंडालों में 15 से 20 तथा छोटे पंडालों में उससे कम कैमरे लगाये गये हैं, जिससे पंडाल के अंदर अौर बाहर की गतिविधियों पर रखी जायेगी निगरानी, ताकि कोई गड़बड़ी नहीं कर सके.
पूजा घूमने जा रहे हैं, तो इसबातों का रखें ध्यान
  • घर बंद कर जायें, शहर से बाहर जा रहे हैं, तो पुलिस को सूचित कर जायें
  • गाड़ी पार्किंग में खड़ी अौर लॉक करें
  • बच्चे के जेब में अभिभावक का नाम, मोबाइल नंबर और पता लिख कर डालें
  • बच्चों को अकेला नहीं छोड़ें
  • गहने पहन कर नहीं निकलें
  • लावारिस वस्तुअों को नहीं छुएं, पुलिस को सूचित करें
  • पंडाल में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर वहां तैनात पुलिस पदाधिकारी-दंडाधिकारी की मदद लें
रहें सावधान
  • बाइकर्स स्टंट व रोड पर हुड़दंग न करें
  • दो पहिया वाहन पर ट्रिपल सवारी न करें
  • तेजी से वाहन न चलायें, नशे में गाड़ी न चलायें, प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल नहीं करें
विसर्जन में होगी रैफ की तैनाती
विसर्जन के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए शहर में रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की तैनाती की जायेगी. जिला प्रशासन द्वारा गृह सचिव को पत्र लिख कर एक कंपनी रैफ उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. साथ ही दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन के अनुरोध पर 650 होमगार्ड के जवान उपलब्ध कराये गये हैं.
सुरक्षा का जायजा लेने बाइक से निकले डीसी-एसएसपी, हेलमेट पहनकर ट्रैफिक नियम के पालन का पढ़ाया पाठ
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप बिरथरे और एसपी सिटी प्रभात कुमार शहर की विधि-व्यवस्था, ट्रैफिक की स्थिति व पूजा पंडालों का जायजा लेने के लिए रविवार की शाम बाइक से भ्रमण पर निकले. साढ़े छह बजे के लगभग सभी अधिकारी सीसीआर पहुंचे और वहां से बाइक से निकले. उपायुक्त टाइगर मोबाइल के जवान सलमान खान की बुलेट पर बैठे थे, जबकि एसपी सिटी खुद बुलेट ड्राइव कर रहे थे.
उनके पीछे एसएसपी बैठे थे. इसके अलावा डीएसपी सीसीआर सुधीर कुमार, कई थानेदार व टाइगर मोबाइल के जवान साथ-साथ चल रहे थे. अधिकारियों ने हेलमेट पहनकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन का भी पाठ पढ़ाया. साकची सीसीआर से निकल कर डीसी-एसएसपी-एसपी काशीडीह दुर्गा पूजा पंडाल, भुइयांडीह पंडाल, बर्मामाइंस मैदान में आयोजित मेला समेत अन्य कई पूजा पंडालों में गये और वहां की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में पूजा कमेटी के अधिकारी से जानकारी ली.
कुछ गाइडलाइन के पालन का पूजा कमेटी के लोगों से अनुरोध किया. डीसी, एसएसपी व सिटी एसपी ने लगभग सवा दो घंटे तक बाइक से क्षेत्र का जायजा लिया. शहर के व्यस्ततम चौक- चौराहों और बाजार क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को पाकर लोग उत्साहित दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें