जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे पार्किग ठेकेदार द्वारा स्टेशन के ड्रॉपिंग लाइन के गाड़ियों से की जा रही अवैध वसूली को मंगलवार को चक्रधरपुर डिवीजन के एसीएम प्रशांत सिंघानिया ने औचक छापेमारी के दौरान पकड़ा तथा ठेकेदार पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया.
नियमानुसार पार्किग के ड्रॉपिंग गेट लाइन से पांच मिनट के अंदर यात्रियों को स्टेशन छोड़ने वाले किसी भी गाड़ी से पैसे नहीं लेना है, लेकिन पार्किग ठेकेदार के द्वारा अवैध रूप से ड्रॉपिंग लाइन में यात्रियों को छोड़ने आये गाड़ियों से पार्किग शुल्क के नाम पर वसूली की जा रही थी.
सुबह के समय हुई औचक छापेमारी में अवैध वसूली को ऑन स्पॉट पकड़ा गया और पार्किग ठेकेदार मेसर्स गणपति इंटरप्राइजेज विनय कुमार सिंह को पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया. औचक छापेमारी में एसीएम प्रशांत सिंघानिया के अलावा टाटानगर कॉमर्शियल इंस्पेक्टर एके सिंह मौजूद थे.