जमशेदपुर: टाटा लीज एरिया की सभी सड़कों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण की योजना पर काम शुरू हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक, टाटा स्टील ने जुस्को को इसके लिए करीब 20 करोड़ रुपये की योजना की मंजूरी दी है. दूसरी ओर, शहर की कई सड़कों का निर्माण कार्य, रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया गया है ताकि बरसात तक सड़कें बेहतर हालात में रहे.
अमूमन हर साल सड़कों पर टाटा स्टील की ओर से पांच से आठ करोड़ रुपये दिये जाते हैं. इस बार राशि दोगुना से भी ज्यादा कर दी गयी है. यह राशि करीब 30 करोड़ रुपये है.
इसके तहत सड़कों की रिकार्पेटिंग (सतह में बदलाव के लिए) करीब 10 करोड़ रुपये जबकि वाइडनिंग ऑफ रोड (सड़कों के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण) के करीब 20 करोड़ रुपये कंपनी ने दिये हैं. सूत्रों के मुताबिक, शहर के वैसी सड़कों को नये सिरे से बनाया जाना है, जिसके चौड़ीकरण की जगह भी है और उसको चौड़ा करने से यातायात सुगम हो सकेगा. इसके लिए बड़ी सड़कों को प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जाना है. सूत्रों की मानें तो मॉनसून समाप्त होने के साथ ही काम शुरू कर दिया जायेगा.