Advertisement
मेंटेनेंस वर्क धीमा, पावर सब स्टेशन का काम भी क्वालिटी का नहीं हो रहा
जमशेदपुर : तितली के कारण जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके अौर आदित्यपुर क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर चल रहा मेंटेनेंस वर्क का काम धीमा पड़ गया है. इतना ही नहीं पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में क्वालिटीयुक्त अप-टू-डेट काम नहीं हो रहा है. यह खुलासा शुक्रवार को जमशेदपुर सर्किल के विद्युत अधीक्षण सुधांशु […]
जमशेदपुर : तितली के कारण जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके अौर आदित्यपुर क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर चल रहा मेंटेनेंस वर्क का काम धीमा पड़ गया है. इतना ही नहीं पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में क्वालिटीयुक्त अप-टू-डेट काम नहीं हो रहा है. यह खुलासा शुक्रवार को जमशेदपुर सर्किल के विद्युत अधीक्षण सुधांशु कुमार के रूटिन निरीक्षण से हुआ.
विद्युत अधीक्षण अभियंता ने मेंटेनेंस वर्क करने वाले एजेंसी (मेसर्स वोल्टास, मेसर्स आइएलएंडएफएस) को काम में तेजी लानेे अौर सभी कामों को क्वालिटी के साथ पूरा करने अौर कमी-खामी को तुरंत दुरूस्त करने का स्पष्ट आदेश दिया. विद्युत अधीक्षण अभियंता के साथ जमशेदपुर के इइ, मानगो के इइ के अलावा सभी सब डिवीजन के एसडीओ, जुनियर इंजीनियर मौजूद थे. विद्युत अधीक्षण अभियंता ने छोटागोविंदपुर पावर सब स्टेशन, बिरसानगर, कालीमंदिर, कुंवर बस्ती आदि पावर सब स्टेशन का निरीक्षण किया.
कौन-कौन से काम प्रभावित
शहरभर में सभी विद्युत सब डिवीजन में केबुल बदलने, पोल लगाने, उपकरण लगाने समेत अन्य काम प्रभावित हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement