जमशेदपुर : जिस बच्चे (लड़का) को 11 माह पहले मां ने झाड़ियों में फेंक दिया था, आज उसी बच्चे को वापस पाने के लिए वही मां एक नयी जंग लड़ रही है. डीएनए टेस्ट कराने के बाद यह साबित हो चुका है कि बच्चा उसका ही है, लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण बाल सुधार गृह की ओर से अब तक बच्चे को उसकी मां को सौंपा नहीं जा रहा है.
बच्चा लेने के लिए मंगलवार को उसकी मां भाजपा की नेता प्रीति सिन्हा और मीरा शर्मा के साथ सुधार गृह पहुंची, तो उसको लौटा दिया गया. महिला ने बताया कि उसने सात दिसंबर 2017 को सात माह के गर्भ में ही बच्चे को जन्म दे दिया था. उस बच्चे (लड़का) को लेकर उसके पति आरोप लगाता था कि वह उसका बच्चा नहीं है. इसलिए जन्म के बाद बच्चा को फेंक दिया था