Advertisement
शहीदों के गांव में पक्के होंगे सभी घर, बिजली-पानी की सुविधा मिलेगी
जमशेदपुर : झारखंड के शहीदों के गांव के सभी घरों को जल्द ही पक्का का बनाया जायेगा. साथ ही पानी, बिजली, शौचालय समेत सभी मौलिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. झारखंड सरकार ने शहीदों के गांवों को विकसित करने की योजना की मंजूरी दी है.यह बातें कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने रविवार को स्थानीय […]
जमशेदपुर : झारखंड के शहीदों के गांव के सभी घरों को जल्द ही पक्का का बनाया जायेगा. साथ ही पानी, बिजली, शौचालय समेत सभी मौलिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. झारखंड सरकार ने शहीदों के गांवों को विकसित करने की योजना की मंजूरी दी है.यह बातें कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने रविवार को स्थानीय परिसदन में प्रभात खबर में कहीं.
मंत्री ने कहा रघुवर सरकार ने शहीदों को सम्मान देने के लिए राज्य के नौ गांवों का चयन किया है, गांव के साथ-साथ वहां रहने वाले लोगों के जीवनस्तर में सुधार किया जायेगा. इसमें भगवान बिरसा मुंडा के पैतृक गांव उलिहातु, सिद्धो-कान्हू के गांव भोगनाडीह समेत राज्य नौ गांव शामिल हैं.
जरूरतमंदों को मरम्मत करवा कर भी साइकिल देगी. लुईस मरांडी ने कहा कि जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय समेत राज्य के दर्जनों प्रखंडों में सड़ रहे साइकिल को ठीक करवा कर जरूरमंदों लोगों के बीच वितरित किया जायेगा.
हालांकि राज्य में कहीं से पड़े-पड़े अौर बंटने के इंतजार में नयी साइकिल सड़ने की कोई सूचना नहीं है. मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि पूर्व की सरकार ने साइकिल खरीदकर बांटने में रूची नहीं दिखायी, इस कारण अभी भी कार्यालय में साइकिल पुराना होने के साथ पड़े-पड़े सड़ रहे हैं, जबकि उनके कार्यकाल में डीबीटी के माध्यम से लाभुकों को साइकिल मद की राशि का भुगतान किया जा रहा है.
सीडीपीओ, सुपरवाइजर समेत अन्य अधिकारियों की होगी बहाली. कल्याण मंत्री ने बताया कि झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के माध्यम से जल्द ही सीडीपीओ, सुपरवाइजर समेत अन्य अधिकारियों की बहाली की जायेगी. इसके लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
स्कूल बंद नहीं हुआ, विलय हुआ है
मंत्री ने बताया कि राज्य के गांवों में सरकारी स्कूल बंद नहीं हुआ है, बल्कि नजदीक के स्कूल में विलय किया गया है. आरटीआइ लागू होने के बाद स्कूलों में क्वालिटी की शिक्षा देने के साथ-साथ बच्चों, शिक्षक का अनुपालन करना अब नियम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement