जमशेदपुर : खुद काे पुलिस वाला बताकर बदमाशाें ने शनिवार की शाम मानगाे में पूजा करने जा रही बुजुर्ग महिला मेवा देवी पटवारी से दाे लाख रुपये के जेवर लूट लिये आैर फरार हाे गये. बुजुर्ग महिला भाजपा महानगर समिति की महासचिव अनिल माेदी की सास हैं.
परसुडीह आैर कदमा के बाद मानगाे में खुद काे पुलिस बताकर स्वर्णाभूषण लूटने की यह तीसरी घटना है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस सूत्राें ने बताया कि मानगाे आकाश गंगा निवासी विश्वामित्र पटवारी की पत्नी मेवा देवी शनिवार की शाम पूजा करने घर से निकलकर मेन राेड स्थित राधाकृष्ण मंदिर जा रही थी. इसी दाैरान अचानक दो युवक भागते हुए उनके पास आये आैर उनसे बाेला कि आगे लूट-पाट हो रही है. वे जेवर पहनकर नहीं जायें. वे दोनों पुलिस वाले हैं. वे अपने जेवर उतार दें. मेवा देवी ने उनका विरोध किया, तो दोनों ने पुलिस का परिचय पत्र दिखाकर उन्हें झांसे में ले लिया.
मेवा देवी उनके झांसे में आ गयी और सोने का हार, कान की बाली और दो कंगन उतारकर उन्हें साैंप दिया. दाेनाें युवकाें ने एक कागज में जेवर लपेटे आैर मेवा देवी काे देकर वहां से चले गये. मंदिर से लौटकर मेवा देवी ने कागज खोल कर जेवर देखा, तो उनके हाेश उड़ गये. जेवर बदल दिये गये थे. उन्हें जाे कागज दिया गया, उसमें रोल्ड गोल्ड के आभूषण थे. मेवा देवी काे अहसास हाे गया कि उन्हें बदमाशाें ने लूट लिया है. इसकी सूचना तत्काल ही मानगो पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मेन राेड आैर आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की जांच की, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा. कदमा आैर फिर परसुडीह थाना क्षेत्र में भी इसी तरह की घटनाएं घट चुकी है.