जमशेदपुर: 9 से 30 जून तक चलने वाले मतदाता पुनरीक्षण को लेकर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक की. बैठक में एसडीओ प्रेम रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे, भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव, कांग्रेस के उपाध्यक्ष संजय यादव, वामदल के नागराजू, आजसू के रोड़ेया सोरेन व झामुमो के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
बैठक में उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं मतदाता सूची की सीडी प्रदान की और छूटे हुए वोटरों के नाम जोड़ने के अभियान में सहयोग की अपील की. उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सभी बूथों पर बूथ लेबल एजेंट( बीएलए) नियुक्त करने कहा. विशेष कर वैसे बूथ जहां वोटरों की संख्या कम है तथा पुरुषों की तुलना में महिला वोटरों की संख्या कम है, वहां अनिवार्य रूप से बीएलओ को नियुक्त करने कहा ताकि छूटे हुए लोगों का नाम जोड़ा जा सके . उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिन लोगों का नाम छूटा हुआ है उसे जोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील भी की. 1 जनवरी 14 को अहर्ता तिथि मान कर यह चौथा मतदाता पुनरीक्षण अभियान है.
इससे पूर्व मार्च एवं गत वर्ष जून एवं नवंबर में पुनरीक्षण अभियान चलाये गये थे. बैठक में बताया गया कि विधान सभा चुनाव को ध्यान में रख कर पुनरीक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है और 1 जनवरी 14 को बालिग हो चुके लोगों का नाम न छूटे, इसका ध्यान रखा जाये.
अधिकांश स्थानों पर नये बीएलओ
जिले के अधिकांश बूथों पर नये बूथ लेबल आफिसर ( बीएलओ)लगाये गये हैं. अधिकांश बूथों पर सरकारी शिक्षक के स्थान पर पारा टीचरों को बीएलओ के रूप में लगाया गया है.मानगो अक्षेस क्षेत्र के 126 बूथों में पूर्व में अधिकांश बूथों पर शिक्षक थे. वर्तमान में इसमें से 76 बूथों पर पारा टीचर एवं शेष 50 बूथों पर शिक्षक लगाये गये हैं. इसी तरह अन्य क्षेत्रों में पारा टीचरों को बीएलओ के रूप में लगाया गया है. नये बीएलओ की सूची जिला के वेबसाइट में डाल दी गयी है.