28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारी एयरपोर्ट से हवाई यात्रा का फिर से निकलेगा टेंडर, धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का रास्ता साफ

जमशेदपुर : धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट बनाने का रास्ता तो साफ हो गया है, लेकिन उसे धरातल पर उतारनेे में अभी और देर होगी. हालांकि रक्षा मंत्रालय ने धालभूमगढ़ एयरपोर्ट से हवाई उड़ान के लिए एनओसी दे दिया है. सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि एयर पोर्ट के लिए 560 एकड़ की जमीन में 60 […]

जमशेदपुर : धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट बनाने का रास्ता तो साफ हो गया है, लेकिन उसे धरातल पर उतारनेे में अभी और देर होगी. हालांकि रक्षा मंत्रालय ने धालभूमगढ़ एयरपोर्ट से हवाई उड़ान के लिए एनओसी दे दिया है. सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि एयर पोर्ट के लिए 560 एकड़ की जमीन में 60 एकड़ रैयती है, जिसको मुआवजा प्रदान किया जायेगा.
500 एकड़ जमीन वन विभाग का है, जिसके बदले में गुड़ाबांदा में जमीन की तलाश की जा रही है. भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय और राज्य सरकार के बीच एमओयू के बाद काम शुरू हो जायेगा. दरअसल, पुराना एयरपोर्ट डिफेंस का था, जिससे क्लियरेंस लेने में समय लग गया. एनओसी मिलने के बाद अब जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया है, जल्द पूरी कर ली जायेगी.
सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता हवाई सेवा लटकी. सोनारी एयरपोर्ट से एयर डेक्कन को हवाई जहाज शुरू करने के लिए टेंडर दिया गया था, लेकिन उक्त कंपनी ने इसकी शुरुआत नहीं की. सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि सोनारी से हवाई यात्रा के लिए नया टेंडर निकलेगा. इसके बाद ही यहां से हवाई सेवा शुरू हो सकेगी.
काटे गये 118 पेड़ फिर होने लगे हरे-भरे : हवाई उड़ान शुरू करने के लिए टाटा स्टील द्वारा उसके कॉमर्शियल लांज को नया लुक दिया गया था. उड़ान में बाधा बन रहे 118 पेड़ों को काटा-छांटा गया था. हवाई सेवा तो शुरू नहीं हो सकी, लेकिन छांटे गये पेड़ की टहनियां हरी-भरी हो गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें