Advertisement
जुआ अड्डे पर फायरिंग में अपराधी मन्ना और डब्लू समेत चार पर केस
जमशेदपुर : बागबेड़ा गुदड़ी बाजार हरिजन बस्ती में मटका व शराब कारोबारी रंजीत के पिता पर फायरिंग के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रंजीत के पिता रामधारी साह के बयान पर बागबेड़ा थाना में अपराधी मन्ना महतो, डब्लू मिश्रा समेत चार अन्य पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. इधर, मंगलवार को बागबेड़ा […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा गुदड़ी बाजार हरिजन बस्ती में मटका व शराब कारोबारी रंजीत के पिता पर फायरिंग के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रंजीत के पिता रामधारी साह के बयान पर बागबेड़ा थाना में अपराधी मन्ना महतो, डब्लू मिश्रा समेत चार अन्य पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. इधर, मंगलवार को बागबेड़ा पुलिस ने दोबारा घटनास्थल पर जाकर छानबीन की.
पुलिस को घटना स्थल से कुल चार खोखा जब्त हुआ है. पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. वहीं दूसरी तरफ गैंगवार में फायरिंग की घटना में घायल मानगो गौड़बस्ती कृष्णानगर निवासी संतोष गुप्ता अस्पताल में ही भरती हैं. पुलिस संतोष गुप्ता का भी बयान लेगी.
मालूम हो कि बीती रात साढ़े आठ बजे गुदड़ी बाजार में गैंगवार को लेकर मन्ना महतो, डब्लू मिश्रा रंजीत को खोजते हुए पहुंचे. दोनों के नहीं मिलने पर फायरिंग करते हुए भागे, जिसमें गोली संतोष गुप्ता के दोनों पैर में लगी थी.
मन्ना आया, गाली गलौज करते हुए पिस्टल तानी, मिस फायर के बाद मची भगदड़
रंजीत के पिता रामधारी साह ने पुलिस को बताया है कि वह अपने साथियों के साथ बैठे हुए थे. इस पर मन्ना महतो अंदर आया और रंजीत-संजीत को गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी. फिर पिस्टल निकाल कर फायरिंग की. मिस फायर होने के बाद वह भागकर बाहर निकले. बाहर में डब्लू मिश्रा अपने साथियों के साथ खड़ा था.
डब्लू मिश्रा ने रंजीत-संजीत को जान से मारने की धमकी देते हुए फायरिंग की. गोलियाें की आवाज सुनकर भगदड़ मच गयी. भीड़ जुटता देख दोनों फायरिंग करते हुए साथियों के साथ भागे. इस दौरान मानगो के संतोष गुप्ता को पैर में गोली लगी. उन्होंने पुलिस को बताया कि अपराधियों से जान को खतरा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement