Advertisement
सीटी बजा खुले में शौच से रोकेंगी जलसहिया
जमशेदपुर : राज्य भर में बनाये गये शौचालयों का उपयोग करने के लिए सरकार अब लोगों को जागरूक करेगी. जलसहिया स्वच्छता दूत की अहम भूमिका भी निभायेगी. गांवों-मोहल्लों में घुम-घुम कर लोगों को शौचालय के इस्तेमाल के लिए जागरूक करेगी. सीटी बजा कर लोगों को खुले में शौच से रोकेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बातचीत […]
जमशेदपुर : राज्य भर में बनाये गये शौचालयों का उपयोग करने के लिए सरकार अब लोगों को जागरूक करेगी. जलसहिया स्वच्छता दूत की अहम भूमिका भी निभायेगी. गांवों-मोहल्लों में घुम-घुम कर लोगों को शौचालय के इस्तेमाल के लिए जागरूक करेगी. सीटी बजा कर लोगों को खुले में शौच से रोकेगी.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बातचीत के दौरान कहा : सरकार ने जब शौचालयों का निर्माण कराया है, तो उनका इस्तेमाल भी होना चाहिए. खुले में शाैच से काफी बीमारियां हो रही हैं. जब तक स्वच्छता काे हम गंभीरता से नहीं लेंगे, इन बीमारियाें से नहीं लड़ पायेंगे. लोगों को जागरूक करना हम सब की जिम्मेदारी है. इसलिए अब सरकार ने फैसला किया है कि हर पंचायत में जलसहिया इस अभियान का नेतृत्व करेंगी.
31 अक्तूबर तक यह अभियान पूरे राज्य में चलाया जायेगा.
महिलाओं का आगे बढ़ाना है : उन्होंने कहा : ग्राम चौपाल और आपसी संवाद का उद्देश्य जनशक्ति व सरकार की शक्ति को मिलाकर झारखंड का समग्र विकास करना है. यह जनशक्ति का ही परिणाम है कि राज्य को खुले में शौच से 99 प्रतिशत मुक्ति मिल चुकी है. इस कार्य में शामिल की गयी राज्य की 38 हजार जलसहिया को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी.
सभी को सरकार साड़ी देगी. उन्होंने कहा : देश, राज्य, समाज और परिवार तभी आगे बढ़ेगा, जब महिलाओं का सशक्तीकरण होगा. महिलाओं का आगे बढ़ाना है. सरकार यह कार्य लगातार करने का प्रयास कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement