28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर पीड़िता की एपेक्स में मौत, गलत इलाज का आरोप लगा डॉक्टर से धक्का-मुक्की, हंगामा

जमशेदपुर : बाराद्वारी स्थित एपेक्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मंगलवार को रामदुलारी शर्मा (65) की मौत हो गयी. महिला की मौत को लेकर परिवार के लोगों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया. साथ ही इलाज करने वाले डॉ एसके कुंडू के साथ धक्का-मुक्की भी की. अस्पताल में […]

जमशेदपुर : बाराद्वारी स्थित एपेक्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मंगलवार को रामदुलारी शर्मा (65) की मौत हो गयी. महिला की मौत को लेकर परिवार के लोगों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया. साथ ही इलाज करने वाले डॉ एसके कुंडू के साथ धक्का-मुक्की भी की.
अस्पताल में हंगामा की जानकारी मिलने पर सीतारामडेरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस पदाधिकारियों ने इस संबंध में लिखित शिकायत करने के लिए कहा, ताकि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकें. फिर परिवार के लोग महिला की मौत को लेकर डॉ कुंडू व मैनेजमेेंट के खिलाफ लिखित शिकायत की. इसके बाद शव को अस्पताल से ले जाकर पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया गया. वहीं परिजन शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के सामने कराने के लिए बुधवार को डीसी से मिलेंगे.
डॉक्टर के साथ मारपीट गलत : डॉ उमेश. घटना की जानकारी मिलने पर आइएमए अध्यक्ष डॉ उमेश खां, सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह, डॉ सौरभ चौधरी सहित अन्य डॉक्टर हॉस्पिटल पहुंचे. इस संबंध में डॉ उमेश खां ने कहा कि किसी भी मरीज को डॉक्टर जानबूझ कर नहीं मार देता है. इस तरह डॉक्टर के साथ मारपीट गलत है. आइएमए मरीज के पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद इसको लेकर उचित कदम उठाया जायेगा. वहीं डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग को लेकर आइएमए द्वारा जल्द ही डीसी व एसपी से मिलेगा.
क्या था मामला
मानगो शंकोसाई रोड नंबर 4 के विजय शर्मा ने बताया कि वे कैंसर से पीड़ित अपनी मां रामदुलारी देवी को इलाज के लिए मंगलवार को लगभग तीन बजे एपेक्स अस्पताल लेकर आये थे. अस्पताल आने के दौरान उनकी मां पूरी तरह से ठीक थी, जहां डॉ कुंडू ने इलाज के बाद कहा कि मरीज पूरी तरह से नॉर्मल है. फिर कीमोथेरेपी करने की बात कहते हुए अस्पताल के तीसरे तल्ले पर भेज दिया.
उनकी मां को इससे पहले भी दो बार किमो दिया जा चुका था. यह तीसरी बार कीमोथेरेपी की जा रही थी. कीमो देने के दौरान ही डॉक्टर द्वारा गलत दवा व इंजेक्शन दिया गया, जिससे उनकी मां की मौत हो गयी. उस दौरान उनकी मां की मुंह से झाग निकल रहा था और इलाज के दौरान उनकी मां को बेचैनी भी हो रही थी. जिसकी जानकारी डॉक्टर को देने पर वे आने में देर कर दी, जिससे सही समय पर इलाज नहीं हुआ और उनकी मां की डॉक्टरों की लापरवाही से मौत हो गयी.
इलाज में किसी प्रकार की नहीं हुई लापरवाही : डॉ कुंडू
रामदुलारी शर्मा का इलाज कर रहे डॉ कुंडू ने बताया कि मरीज के इलाज में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती गयी. उन्होंने बताया कि मरीज को एडवांस कैंसर के साथ हार्ट की बीमारी थी. पांच महीने से उनका इलाज किया जा रहा था और दो बार किमो दिया जा चुका था. इस बार किमो देने के दौरान सडेन कार्डियक अरेस्ट (हार्ट अटैक) हुआ. इसके बाद महिला को बचाने की पूरी कोशिश की गयी, लेकिन नहीं बचाया जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें