28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गुटों में गैंगवार, इडली खा रहे निर्दोष व्यक्ति को लगी गोली

जमशेदपुर : पुरानी रंजिश (वर्चस्व की लड़ाई) को लेकर डब्ल्यू मिश्रा गैंग ने सोमवार रात बागबेड़ा के गुदड़ी बाजार हरिजन बस्ती में शराब माफिया रंजीत-संजीत के पिता को लक्ष्य कर पांच राउंड फायरिंग की. घटना में वह बाल-बाल बच गये लेकिन इससे मची भगदड़ के बीच भाग रहे मानगो निवासी सेल्समैन संतोष गुप्ता के पैर […]

जमशेदपुर : पुरानी रंजिश (वर्चस्व की लड़ाई) को लेकर डब्ल्यू मिश्रा गैंग ने सोमवार रात बागबेड़ा के गुदड़ी बाजार हरिजन बस्ती में शराब माफिया रंजीत-संजीत के पिता को लक्ष्य कर पांच राउंड फायरिंग की. घटना में वह बाल-बाल बच गये लेकिन इससे मची भगदड़ के बीच भाग रहे मानगो निवासी सेल्समैन संतोष गुप्ता के पैर में गोली लग गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 7.65 बोर के दो खोखे बरामद किये हैं. गोली से घायल संतोष की हालत खतरे से बाहर है.
जानकारी के अनुसार, रंजीत-संजीत के पिता से गाली-गलौज करने के बाद अपराधियों ने गोली चलायी. इसके बाद भगदड़ मच गयी. पास ही बाइक पर बैठकर इडली खा रहा मानगो गौड़ बस्ती कृष्णानगर निवासी संतोष को भागने के क्रम में गोली लगी. घायल संतोष ने स्टेशन संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास ट्रैफिक बूथ पर जाकर घटना की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस संतोष को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गयी. संतोष को बाये पैर में गोली आर-पार होने के बाद दाये पैंर में जाकर फंस गयी थी. चिकित्सकों ने गोली को ऑपरेशन कर निकाल दिया. घटनास्थल पर डीएसपी आलोक रंजन व बागबेड़ा थानेदार लक्ष्मण प्रसाद पहुंचे. बागबेड़ा रोड नंबर चार स्थित डब्ल्यू मिश्रा के घर पर पुलिस ने छापेमारी भी की लेकिन वह फरार था. पुलिस को डब्ल्यू के भाई ने बताया कि तीन दिनों पहले वह घर आया था जिसके बाद कहीं चला गया. खबर लिखे जाने तक किसी ने थाने में लिखित शिकायत नहीं की थी.
भागते समय लगी गोली : संताेष
गोली से घायल संतोष गुप्ता ने बताया कि वह कांदरबेड़ा स्थित साईं भोग आटा मील में सेल्समैन का काम करता है. वह रोजाना की तरह गोलमुरी स्थित कार्यालय से रात में बागबेड़ा बस्ती की तरफ जा रहा था. गुदड़ी बाजार के पास बाइक रोककर ठेला में इडली खाने लगा. इस दौरान गोली चलने की आवाज सुनी. वह बाइक से उतरकर भागने लगा तो उसके पैर में गोली लगी.
दोस्त को फोन पर दी घटना की जानकारी
साकची रिफ्यूजी मार्केट निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि गोली लगने के बाद संतोष गुप्ता ने फोन पर उन्हें जानकारी दी. इसके बाद वह एमजीएम अस्पताल पहुंचे. प्रमोद ने बताया कि घटना की जानकारी परिवार वालों को देर रात दी गयी है.
फायरिंग से पहले कहा, बोल देना डबलू मिश्रा बाहर निकल गया है
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रंजीत और डबलू मिश्रा (तड़ीपार) के बीच वर्चस्व को लेकर कई वर्षों से विवाद चला आ रहा है. डबलू को जिला पुलिस ने तड़ीपार किया है. सोमवार रात वह अपने दो-तीन साथियों के साथ बाइक से हरिजन बस्ती में रंजीत-संजीत के अड्डे पर पहुंचा. वहां रंजीत-संजीत के पिता मिले.डबलू ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी और कहा कि रंजीत को बोल देनाडबलू मिश्रा बाहर निकल गया है. अब फैसला होकर रहेगा. रंजीत के पिता और उनके सहयोगियों ने विरोध किया तो डबलू मिश्रा ने फायरिंग कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें