जमशेदपुरः टाटा स्टील कर्मचारियों के लंबित ग्रेड रिवीजन पर सोमवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ता होगी. यूं तो अब तक कई दौर की वार्ता हो चुकी है पर अभी तक समझौते की राह बनती नहीं दिख रही है. इस मीटिंग में चर्चा का एजेंडा क्या होगा, इसको लेकर अभी कुछ कहने की स्थिति में यूनियन के लोग नहीं है पर पिछले दिनों दिये गये फॉमरूला पर दोनों पक्ष अपने स्तर से अपने हितों को रखेंगे.
वैसे ग्रेड रिवीजन में हो रही देरी से कर्मचारियों का धैर्य खोने लगा है. प्रबंधन और यूनियन दोनों ही ओर से बेहतर ग्रेड की बात कही जा रही है लेकिन जिस तरह से गतिरोध कायम है उससे कर्मचारियों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे है.
कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों से कहने लगे हैं कि एक ग्रेड में एनजेसीएस से बाहर, पिछले ग्रेड में एनएस ग्रेड अब इस ग्रेड में कौन सा ऐतिहासिक समझौता किया जायेगा.
सोमवार को होने वाली वार्ता में कंपनी के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी और उनकी टीम के साथ यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु के शामिल रहने की उम्मीद है. टाटा स्टील के एमडी एमडी टीवी नरेंद्रन, प्रेसिडेंट आनंद सेन से लेकर वीपी स्तर के सारे अधिकारी तक वेज रिवीजन बेहतर और जल्द होने की बात कह रहे हैं. सभी कह रहे हैं कि किसी का हक नहीं मारा जायेगा. यूनियन अध्यक्ष, महामंत्री, डिप्टी प्रेसिडेंट भी यह कहते रहे हैं कि बेहतर ग्रेड होगा पर जब तक बात समझौता तक नहीं पहुंचती है तब तक कुछ कहने की स्थिति नहीं है.