जमशेदपुर : बर्मामाइंस केपीएस स्कूल के पास रविवार को सुबह साढ़े सात बजे दो बाइक की टक्कर में कीताडीह मांझी बगान प्रेमकुंज निवासाी राहुल कुमार वर्मा (26) की मौत हो गयी.
दुर्घटना के बाद राहुल कुमार की बाइक को टक्कर मारनेवाले युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. युवक का नाम प्रियांशु है और वह बिरसानगर जोन नंबर पांच में रहता है. पोस्टमार्टम के बाद शाम साढ़े चार बजे मुआवजा की मांग पर शव के लेकर परिजन थाना के बाहर पहुंचे.
थाना में गिरफ्तार युवक प्रियांशु के पिता प्रफुल राय और मृतक के परिजनों, उनके साथ पार्षद किशोर यादव व भाजपा नेता नितेश कुमार श्रीवास्तव ने 1.50 लाख मुआवजा राशि पर समझौता कराया. थाना परिसर में 50 हजार रुपये नकद और एक लाख का चेक दिया गया. इसके बाद शव लेकर सभी अंतिम संस्कार के लिए गये.