Advertisement
जमशेदपुर : कल से टाटा मोटर्स में शुरू होगी बायोमीट्रिक से हाजिरी
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में एक अक्तूबर से बायोमीट्रिक से कर्मचारियों की हाजिरी बनेगी. शनिवार को इस संबंध में प्रबंधन ने सर्कुलर जारी किया. सभी स्थायी, बाइ-सिक्स, टीएमएसटी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए यह व्यवस्था लागू होगी. दूसरे चरण में कंपनी के सभी प्रवेश और निकासी गेट पर बायोमीट्रिक अटेंडेंस रिकाॅर्डिंग सिस्टम ‘गो-लाइव’ लगाया […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में एक अक्तूबर से बायोमीट्रिक से कर्मचारियों की हाजिरी बनेगी. शनिवार को इस संबंध में प्रबंधन ने सर्कुलर जारी किया. सभी स्थायी, बाइ-सिक्स, टीएमएसटी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए यह व्यवस्था लागू होगी. दूसरे चरण में कंपनी के सभी प्रवेश और निकासी गेट पर बायोमीट्रिक अटेंडेंस रिकाॅर्डिंग सिस्टम ‘गो-लाइव’ लगाया जा रहा है. कर्मचारी अपने गेटपास से मशीन में स्वाइप कर हाजिरी बनायेंगे. कर्मचारियों को बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए अपनी अंगुली को रजिस्टर्ड कराना होगा.
मशीन अंगुली को स्कैन कर संबंधित कर्मचारी का विभाग अपने पास सुरक्षित रख लेगा. किसी कर्मी के अंगुली का स्कैन नहीं होने पर वह अगले आदेश तक गेटपास से मशीन को स्वैप करते रहेंगे. कंपनी प्रबंधन की ओर से नयी व्यवस्था में दिक्कत आने पर कर्मचारियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया है
.
हेल्प डेस्क एक नजर में
डिवीजन /विभाग स्थान
प्लांट-1 टाइम ऑफिस
प्लांट-3 टाइम ऑफिस
ट्रांसमिशन ट्रेनिंग असेंबली यूनिट-बी
एक्सल ट्रेनिंग असेंबली यूनिट ए
नॉव्स वर्ल्ड ट्रक कांफ्रेंस
इंजन टाइम ऑफिस
ईआरसी, फाइनल, डीजी प्लांट सीटीआर पोस्टर ट्रेनिंग एरिया
सीटीआर काॅन्फ्रेंस रूम
हॉस्पिटल कांफ्रेंस रूम
टाउन एडमिन बारटोनिक्स रूम ग्राउंड फ्लोर
फाउंड्री पीएसडी ऑफिस
रविवार को टाटा मोटर्स में कामकाज. टाटा मोटर्स प्लांट में रविवार को आम दिनों की तरह कामकाज होगा. दो अक्तूबर को कर्मचारियों को सवैतनिक छुट्टी रहेगी. जबकि रविवार को काम करने के बदले कर्मचारियों को 17 अक्तूबर को अवकाश मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement