27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल में दोगुना का वादा कर लिये लाखों, अब नहीं लौटा रहे

जमशेदपुर : बिष्टुपुर के पीडी मेंशन स्थित वेलफेयर रियल एस्टेट कंपनी के कार्यालय के बाहर निवेशकों ने शुक्रवार को जम कर हंगामा किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रकम दोगुनी करने की बात कह कंपनी ने लाखों रुपये लिये. पर अब लौटा नहीं रही है. लोगों को करीब सात-आठ साल से दौड़ाया जा रहा है. […]

जमशेदपुर : बिष्टुपुर के पीडी मेंशन स्थित वेलफेयर रियल एस्टेट कंपनी के कार्यालय के बाहर निवेशकों ने शुक्रवार को जम कर हंगामा किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रकम दोगुनी करने की बात कह कंपनी ने लाखों रुपये लिये. पर अब लौटा नहीं रही है. लोगों को करीब सात-आठ साल से दौड़ाया जा रहा है. अब धीरे-धीरे उनके इलाकों के सभी कार्यालय को भी बंद कर दिये गये हैं. इन निवेशकों में रांची के आसपास, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले के अलावा पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण इलाके के लोग भी शामिल हैं.
खूंटी प्रखंंड के गोपाल पाहन ने बताया, कहा गया था कि अगर वे लोग रुपये लगायेंगे, तो उसे दोगुना रुपये दिये जायेंगे. रुपये रियल एस्टेट कारोबार में लगाया जायेगा.
जमीन खरीदकर बेचने से जो रुपये मिलेंगे, उससे दो साल में रुपये दोगुना करा दिया जायेगा. इसकी आस में उन्होंने 40 हजार रुपये लगाये, लेकिन करीब सात साल बाद भी पैसे नहीं मिल पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि खूंटी के दफ्तर को बंद कर दिया गया है. यही हाल चक्रधरपुर के महावीर का है. महावीर ने बताया कि उन्होंने 20 हजार रुपये लगाये थे, लेकिन दोगुना तो दूर मूल धन भी चला गया है. सात सालों से दौड़ाया जा रहा है. अब वहां का कार्यालय भी बंद कर दिया गया है. वहीं सुरजीत प्रधान ने बताया कि वे छह लाख रुपये तक दे चुके हैं.
सर्टिफिकेट भी दिया गया है, लेकिन आज तक उनका पैसा नहीं लौटाया गया. उन्होंने कहा कि अब भी उनका पैसा वापस नहीं किया गया, तो वे लोग केस करेंगे. इसके बाद वहां के अधिकारियों ने दो दिनों का समय लिया, जिसके बाद सभी लोग वहां से लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें