24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब विदेशियों की सेहत बनायेंगी कोल्हान की सब्जियां

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम में उपजने वाली सब्जियां निर्यात की जायेंगी. यहां की भिंडी, टमाटर, पालक, चोलाइ साग, फूलगोभी, पत्तागोभी, बैगन, झिंका, नेनुवा समेत कई टॉप क्वालिटी की सब्जियां दुबई (यूएई) समेत कई देशों में निर्यात की जायेंगी. इसके लिए पांच हजार एक्सपोर्ट बॉक्स मंगाये गये हैं. राष्ट्रीय कृषि बाजार (इ-नाम) से जुड़े परसुडीह कृषि […]

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम में उपजने वाली सब्जियां निर्यात की जायेंगी. यहां की भिंडी, टमाटर, पालक, चोलाइ साग, फूलगोभी, पत्तागोभी, बैगन, झिंका, नेनुवा समेत कई टॉप क्वालिटी की सब्जियां दुबई (यूएई) समेत कई देशों में निर्यात की जायेंगी. इसके लिए पांच हजार एक्सपोर्ट बॉक्स मंगाये गये हैं. राष्ट्रीय कृषि बाजार (इ-नाम) से जुड़े परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रशासन ने यह कदम उठाया है.
समिति ने अपने इस नये तरह के कदम के लिए गोलमुरी के हमीद खान के मेसर्स अॉल सीजन फॉर्म फ्रेश को चुना है. उक्त एजेंसी के पास वर्तमान में आम समेत अन्य फलों को एक्सपोर्ट करने का पुराना अनुभव है अौर इ-नाम कारोबार के अलावा एक्सपोर्ट करने के लिए ए-फेड का लाइसेंस भी है. जमशेदपुर में सब्जियों को 5 अौर 10 किलो के अलग-अलग बॉक्स में सील कर अौर बेस्ट क्वालिटी का टेस्ट करने के उपरांत कोलकाता, दिल्ली व मुंबई के रास्ते विदेशों में सब्जी का कारोबार किया जायेगा.
पूर्वी सिंहभूम में उपजने वाली सब्जियों के निर्यात की तैयारी
इ-नाम से कारोबार का दायरा बढ़ेगा, टॉप क्लास की सब्जी बाहर जायेगी
परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति में पांच हजार एक्सपोर्ट बॉक्स आये
यूएई समेत कई देशों में टमाटर, भिंडी, पालक, फूलगोभी आदि होंगी निर्यात
मंडी से जुड़े हैं करीब 1700 किसान
सब्जी कारोबार से परसुडीह कृषि उत्पादन समिति (मंडी) से जिले के 1700 किसान जुड़े हुए हैं. इसमें पटमदा में टमाटर के अलावा फूलगोभी-पत्तागोभी, भिंडी, नेनुवा, झिंगा, पोटका में भिंडी, फूलगोभी, पत्तागोबी, बोड़ाम में फूलगोभी की उन्नत किस्मों का उत्पादन होता है.
यहां के प्रयोग का मॉडल बनाने की तैयारी : सरकार जल्द ही कृषि पर मोमेंटम झारखंड का बड़ा कार्यक्रम बना रही है. इसमें देश-विदेश के निवेशकों के बीच उक्त एजेंसी को बतौर रोल मॉडल पेश करने की तैयारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें