Advertisement
साकची जेल चौक: टूटेंगी तीन दर्जन दुकानें
जमशेदपुर : साकची जेल चौक पर शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. एमजीएम चौक से लेकर साकची जेल चौक तक करीब तीन दर्जन दुकानें तोड़ी जायेंगी. हंगामे और विरोध को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. एसएसपी अनूप बिरथरे ने सशस्त्र पुलिस बल, महिला बल, लाठी बल के साथ पुलिस पदाधिकारी […]
जमशेदपुर : साकची जेल चौक पर शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. एमजीएम चौक से लेकर साकची जेल चौक तक करीब तीन दर्जन दुकानें तोड़ी जायेंगी. हंगामे और विरोध को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. एसएसपी अनूप बिरथरे ने सशस्त्र पुलिस बल, महिला बल, लाठी बल के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी है.
प्रभारी एसडीओ यस्मिता सिंह ने विधि व्यवस्था को लेकर कुल दो दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. वरीय दंडाधिकारी के रूप में जमशेदपुर सीओ अनुराग कुमार तिवारी मौजूद रहेंगे. अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर गुरुवार शाम को टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट अौर जुस्को की टीम की ओर से इलाके में एनाउंसमेंट किया गया. इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कंपनी को पर्याप्त संख्या में जेबीसी व मजदूर उपलब्ध कराने को कहा गया है.
भाजपा ने दुकानदारों के साथ की बैठक
अतिक्रमण हटाये जाने के विरोध में गुरुवार को भाजपा नेताओं और दुकानदारों ने बैठक की. बैठक में विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, भाजपा नेता विनोद सिंह, हरेंद्र पांडेय, मुकुल मिश्रा, साकची मंडल के उमा शंकर सिंह, जेल चौक व्यवसायी संघ के अरूण सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ झुन्ना, अभिषेक शुल्का, विवेक पांडेय, संतोष कुमार सिंह समेत काफी संख्या में दुकानदार मौजूद थे. बैठक के बाद भाजपाइयों व दुकानदारों धालभूम एसडीओ अौर डीसी को देर रात ज्ञापन सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement