जमशेदपुर : टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी डी शर्मा व सब इंस्पेक्टर ओपी गढ़वाल के नेतृत्व में शनिवार को नयी दिल्ली-पुरी डाउन नीलांचल एक्सप्रेस के फ्रंट एसएलआर पार्सल बोगी में छापामारी की गयी.
वहां क्षमता से ज्यादा माल पाया गया. आरपीएफ ने सभी माल को जब्त कर पार्सल कार्यालय में जमा करा दिया.
साथ ही इसके मालिक दिल्ली निवासी रंजीत कुमार झा पर एक लाख 96 हजार का फाइन लगाया. श्री शर्मा ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि कई गाड़ियों की पार्सल बोगी में क्षमता से ज्यादा माल भेजा व लाया जा रहा है. छापामारी के दौरान पाया कि इस पार्सल बोगी की क्षमता एक टन की है, जबकि उसमें तीन टन 100 ग्राम माल था.