Advertisement
जमशेदपुर : 3500 से अधिक आवेदन लंबित, 1.12 करोड़ अटके
झारखंड वनांचल चिह्नितीकरण आयाेग का कार्यकाल आठ अगस्त काे ही खत्म, नहीं मिला विस्तार जमशेदपुर : झारखंड-वनांचल-जेपी चिह्नितीकरण आयाेग का कार्यकाल आठ अगस्त काे पूरा हाे गया. आयाेग के कार्यकाल काे फिलहाल सरकार ने न ताे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया और न ही अंतिम माना है. पूर्वी सिंहभूम के 3500 से अधिक आंदाेलनकारियाें का […]
झारखंड वनांचल चिह्नितीकरण आयाेग का कार्यकाल आठ अगस्त काे ही खत्म, नहीं मिला विस्तार
जमशेदपुर : झारखंड-वनांचल-जेपी चिह्नितीकरण आयाेग का कार्यकाल आठ अगस्त काे पूरा हाे गया. आयाेग के कार्यकाल काे फिलहाल सरकार ने न ताे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया और न ही अंतिम माना है.
पूर्वी सिंहभूम के 3500 से अधिक आंदाेलनकारियाें का आवेदन आयाेग के कार्यालय में लंबित है. आयाेग के चेयरमैन आैर सदस्याें काे जब तक कार्यकाल का विस्तार नहीं मिलता है, तब तक इनकी संपुष्टि पर विचार नहीं किया जा सकता है. जिले के 246 आंदाेलनकारियाें में से 204 काे पेंशन आैर 297 काे प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है. पहली सूची में पेंशन की राशि के साथ-साथ एरियर भी दिया गया, लेकिन उसके बाद तीन लिस्ट आैर जारी की गयी, जिनमें शामिल आंदाेलनकारियाे काे न ताे पेंशन मिली, न ही बकाया पर ही चर्चा हुई. 204 आंदाेलनकारियाें में 25 की पेंशन काे पर्याप्त दस्तावेज नहीं हाेने के कारण राेक दिया गया है.
बताया जाता है कि गृह कारा आपदा विभाग ने इस मद मे 1.12 कराेड़ रुपये जिला प्रशासन काे भेजे हैं. आदेश नहीं मिलने के कारण उसे बांटा नहीं जा रहा है. झारखंड अांदाेलनकारियाें के मामलाें काे देख रहे संजय लकड़ा ने बताया कि आयाेग का कार्यकाल बढ़ाने के लिए फाइल मुख्यमंत्री के पास भेजी गयी है. आंदाेलनकारियाें काे झारखंड झारक्रॉप्ट से ताम्र पत्र देने की बात हुई थी.
पूर्व में कुछ चतरा आैर गाेड्डा के कुछ लाेगाें काे ताम्र पत्र मिला, लेकिन अधिकांश जिला से नाम ही नहीं भेजा गया. चतरा-गाेड्डा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आंदाेलनकारियाें काे सम्मानित भी किया गया, लेकिन अन्य किसी जिला में ऐसी शुरुआत नहीं हुई. हलफनामा के साथ पूर्ण दस्तावेज जमा नहीं करने वालों का पेंशन रोका गया है. कुछ आंदाेलनकारियाें ने अलग-अलग नाम से दाे आवेदन जमा करा दिये हैं, उन्हें भी रोक दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement