जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव में मंगलवार को नशे में हंगामा करनेवाले बाहरी युवक मनोज सिंह के खिलाफ बिष्टुपुर थाने में गुरुवार की देर शाम प्राचार्य की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
इससे पहले, इस पूरे मामले को कुलपति ने गंभीरता से लिया है. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने इस मुद्दे पर गुरुवार को प्राचार्य डॉ आरके दास से दूरभाष पर बात की. उन्हें हर हाल में प्राथमिकी दर्ज करा कर उसकी प्रतिलिपि फैक्स के माध्यम से विश्वविद्यालय भेजने का निर्देश दिया. इसके बाद शाम करीब 5.00 बजे डॉ दास बिष्टुपुर थाना गये और घटना की लिखित सूचना दी.
डॉ दास के अनुसार, तो उन्होंने आरोपी युवक मनोज सिंह के नाम का उल्लेख करते हुए पूरी घटना की जानकारी दी है. बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है. साथ ही प्राचार्य ने कॉलेज में आये दिन होने वाली घटनाओं का हवाला देते हुए सुरक्षा की मांग की है. गौरतलब है कि आरोपी मनोज सिंह पहले भी कैंपस में बीएड शिक्षक को तलवार का भय दिखाने, परीक्षा फॉर्म लेकर भाग जाने सहित कई मामलों में सुर्खियों में रहा है, लेकिन अब तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी.
कॉलेजों में नेतागिरी नहीं चलेगी : वीसी
कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने को-ऑपरेटिव कॉलेज में घटी घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि कॉलेजों के माहौल को सुधारने के लिए कई सख्त कदम उठाये जायेंगे. किसी भी हाल में कैंपस में नेतागिरी को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इस तरह की घटनाएं यदि होती हैं तो इसके लिए उक्त कॉलेज के प्राचार्य जवाबदेह होंगे. को-ऑपरेटिव कॉलेज के मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने में हुई देरी के संबंध में भी प्राचार्य डॉ आरके दास से जवाब-तलब किया जायेगा.