जुलाई और सितंबर की बंदी में पुलिस ने थमाया 107 का नोटिस
Advertisement
कोई भी पार्टी बंद बुलाये विजय पर होती है कार्रवाई साकची थाना
जुलाई और सितंबर की बंदी में पुलिस ने थमाया 107 का नोटिस जमशेदपुर : शहर में बंद कोई भी पार्टी करे, लेकिन साकची थाने की पुलिस गुरुद्वारा बस्ती के विजय चौधरी को नोटिस जरूर देगी. भूमि अधिग्रहण कानून के विरोध में जुलाई में झामुमो, जेवीएम, कांग्रेस समेत अन्य दलों द्वारा बुलायी गयी बंदी और 10 […]
जमशेदपुर : शहर में बंद कोई भी पार्टी करे, लेकिन साकची थाने की पुलिस गुरुद्वारा बस्ती के विजय चौधरी को नोटिस जरूर देगी. भूमि अधिग्रहण कानून के विरोध में जुलाई में झामुमो, जेवीएम, कांग्रेस समेत अन्य दलों द्वारा बुलायी गयी बंदी और 10 सितंबर को पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस द्वारा की गयी बंदी में विजय चौधरी को थाने से 107 का नोटिस भेज दिया गया विजय चौधरी भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. इसको लेकर मंगलवार को विजय चौधरी ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है. उन्होंने कहा कि भाजपा को छोड़कर कोई भी पार्टी बंद कराती है, तो हर्जाना उसे भुगतना पड़ता है.
विजय ने बताया कि उनकी सात मार्च को संजय ठाकुर से मारपीट हुई थी. थाने में मामला पहुंचा, लेकिन थानेदार ने उनकी नहीं सुनी. उन्होंने संजय ठाकुर के खिलाफ कोर्ट में मारपीट व हरिजन एक्ट के तहत शिकायतवाद दर्ज करायी है. उस पर थानेदार ने केस उठाने का दबाव बनाया. ऐसा नहीं करने पर उसे बंदी में 107 की नोटिस थमाया गया. एसएसपी को दी गयी शिकायत में विजय चौधरी ने आरोप लगाया है कि साकची थानेदार के प्राइवेट चालक द्वारा ठेला विक्रेता से सप्ताह में पांच सौ रुपये वसूला जाता है. पूर्व में भी इसकी शिकायत उन्होंने डीएसपी से की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उल्टे उन्हें केस मुकदमा में फंसाया जा रहा है.
विजय कुमार चौधरी को पार्टी ने लिखित सर्टिफिकेट नहीं दिया है. वह कभी कहीं भी जा सकता है. बंदी में उनके द्वारा माहौल बिगाड़ने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्हें 107 का नोटिस दिया गया.
मदन कुमार शर्मा, थानेदार साकची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement